उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्कूल में गले में गुब्बारा फंसने से दूसरी क्लास के छात्र की मौत, लंच के बाद पीने गया था पानी - Farrukhabad News - FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद जिले के एक स्कूल में लंच के समय एक छात्र की (Farrukhabad News) में मौत हो गई. छात्र के भाई ने बताया कि नल पर पानी पीने जा रहा था, तभी वह बेहोश हो गया. बीएसए ने कहा कि स्कूल में बच्चे के गले में गुब्बारा फंस गया था. उसकी वजह से मौत हो गयी.

फर्रुखाबाद में छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
फर्रुखाबाद में छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 26, 2024, 8:59 PM IST

फर्रुखाबाद :जिले में कमालगंज ब्लाॅक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बहोरा में छात्र की मौत हो गई. छात्र की मौत का कारण बड़ा चौकाने वाला है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. स्कूल में छात्र की मौत से स्टाॅफ समेत छात्र-छात्राएं परेशान दिखे.

छात्र के भाई कार्तिक ने बताया कि उसका भाई नल पर पानी पीने जा रहा था, तभी वह बेहोश हो गया और पानी नहीं पी सका. स्कूल में तैनात शिक्षक ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय बहोरा में लंच खत्म होने के बाद स्कूल प्रबंधन की तरफ से घंटी बजाई गई. जिस पर सभी बच्चे अपने क्लास रूम में चले गए, लेकिन कक्षा 2 का छात्र जगत राम (7) बेहोश होकर गिर गया. उसे 108 एम्बुलेंस से आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज ले जाया गया. वहां ड्यूटी पर तैनात डॉ. विकास पटेल ने छात्र जगत राम को मृत घोषित कर दिया.

बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने दी जानकारी (Video credit: ETV Bharat)

स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया कि बच्चों का कहना है कि छात्र जगत राज के हाथ में गुब्बारा था. वहीं कमालगंज सीएचसी में तैनात डॉ. विकास पटेल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही क्लियर होगा कि आखिर छात्र की मौत कैसे हुई है.

बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने बताया कि एबीएसए के माध्यम से पता चला कि प्राथमिक विद्यालय बहोरा का एक कक्षा 2 का छात्र था. बच्चे खाना खाने के बाद खेल रहे थे. बच्चा गुब्बारे से खेल रहा था. वह सांस नली में जाकर फंस गया. उसकी वजह से वह पानी पीने के लिए गया. वह छटपटा रहा था. विद्यालय के शिक्षक उसको निकटतम सीएचसी लेकर गए. रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गई. डॉक्टर ने भी बच्चों को मृत घोषित कर दिया. आगे पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : फुलाते समय सांस की नली में जाकर फंस गया गुब्बारा, दो साल के बच्चे की मौत

यह भी पढ़ें : Chandauli News : गुब्बारा फूटने के बाद गले में चिपका, सात साल के मासूम की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details