बूंदी.राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा एवं पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद के निर्देशन में जिले में 11 से 25 जून तक खनिजों के अवैध खनन, निर्गमन, भंडारण के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई की गई.0 कार्रवाई में 44 वाहन जब्त किए गए. 2870.04 टन अवैध खनिज जब्त कर 126.65 लाख का जुर्माना किया गया और 16 मामले दर्ज किए गए.
जिला पुलिस अधीक्षक अनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि अभियान के दौरान जिला प्रशासन, खनिज, पुलिस, वन, परिवहन विभाग की संयुक्त टीम जिले के विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई करते हुए अवैध खनन और परिवहन के लिए प्रयुक्त वाहनों को जब्त कर जुर्माना लगाया गया. साथ ही अवैध खनन करने वालों के खिलाफ संबंधित थानों में एफआईआर दर्ज करवाई गई. अभियान के दौरान अवैध खनन व परिवहन में प्रयुक्त बजरी खनिज तथा बजरी सहित सभी खनिज का परिवहन करने के उपयोग में लिए जा रहे 44 वाहन जब्त किए गए. इनमें 19 ट्रैक्टर, 3 जेसीबी, 22 अन्य वाहन शामिल हैं.