शिमला: हिमाचल सरकार ने 1937 करोड़ के निवेश वाली 27 परियोजनाओं को मंजूरी दी है. इन परियोजनाओं से 2715 युवाओं को रोजगार मिलेगा. शिमला में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में आयोजित स्टेट लेवल सिंगल विंडो क्लीयरेंस यानी राज्य स्तरीय एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की 28वीं बैठक में ये मंजूरी दी गई है.
मीटिंग में जिन नए प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी, उनमें जिला सोलन की नालागढ़ तहसील में टेबलेट, कैप्सूल आदि के निर्माण के लिए मैसर्स जिनोन प्राइवेट लिमिटेड व मास्टर मैसर्स फार्मूलेशन सहित मैसर्स गौतमी एक्वाकेम प्राइवेट लिमिटेड मोहल जतपुर तहसील मैहतपुर जिला ऊना को सोडियम क्लोराइड एनएसीआईओ के लिए मंजूरी दी है.
मैसर्स जे. एप्पल सी.ए. स्टोर चिड़गांव रोहड़ू जिला शिमला को कोल्ड स्टोर स्थापित करने के लिए मंजूरी दी है. मैसर्स धीर रोजिन एंड टरपेंटाइन हरोली को रोजिन और तारपीन तेल के लिए, मैसर्स हिम दीप एलक्लीज केमिकल धमांदरी जिला ऊना को कास्टिक सोडा लिक्विड, हाइड्रोजन, क्लोरीन बनाने के लिए मंजूरी दी है.
एग्रो फार्म वेंचर्स प्राईवेट लिमिटेड तहसील ठियोग जिला शिमला को कोल्ड स्टोर निर्मित करने, मैसर्स स्कॉटिल हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड कालाअंब नाहन को ड्राई इंजेक्शन, आई ड्रॉप्स तैयार करने के लिए मंजूरी दी है.
मैसर्स महालक्ष्मी स्पीनटैक्स प्राइवेट लिमिटेड बद्दी सोलन को पॉलिस्टर स्टेपल फाइबर और पॉलिस्टर चिप के निर्माण के लिए और मैसर्स भविष्य इनोवेशन मझौली जिला सोलन को कोरूगेटेड बॉक्स और मोनो कार्टन इत्यादि के निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है.
प्राधिकरण ने जिन विस्तार यानी एक्सपेंशन प्रस्तावों को मंजूरी दी है, उनमें मैसर्स प्रॉक्टर एंड गैम्बल होम प्रोडक्टस प्राइवेट लिमिटेड बद्दी जिला सोलन को शैम्पू, डिटर्जेंट पाउडर तैयार करने, मैसर्स लॉरियल इंडिया प्राईवेट लिमिटेड झाड़माजरी, बद्दी को हेयर कलर, मेडिकेटिड टॉयलेट सोप तैयार करने के लिए मंजूरी दी है.