दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: लेन ड्राइविंग का उल्लंघन करने वालों के इस साल कटे 252 फीसदी ज्यादा चालान, 572 चालान के साथ आईजीआई एयरपोर्ट सर्किल टॉप पर - LANE DRIVING VIOLATION CHALLAN - LANE DRIVING VIOLATION CHALLAN

दिल्ली में 1 जनवरी से 15 जून, 2024 तक लेन ड्राइविंग नहीं करने वाले 2577 वाहनों का चालान क‍िया गया. इस संख्या में 2023 के इसी अवधि के मुकाबले 252 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. आईजीआई एयरपोर्ट पर अकेले 572 चालान

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस लेन ड्राइविंग का उल्लंघन
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस लेन ड्राइविंग का उल्लंघन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 30, 2024, 3:32 PM IST

नई द‍िल्‍ली: दिल्ली की सड़कों पर वाहन चलाते वक्‍त लेन ड्राइविंग का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ इस साल द‍िल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जमकर कार्रवाई की है. सड़क सुरक्षा बढ़ाने और ट्रैफिक जाम जैसी समस्या को कम करने के लिए लागू क‍िया गया लेन ड्राइविंग कानून द‍िल्‍ली वालों को खास रास नहीं आया है. दिल्ली की सड़कों पर पिछले साढ़े 5 माह के भीतर कानून की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं, ज‍िसके ख‍िलाफ ट्रैफ‍िक पुल‍िस ने खूब चालान क‍िए हैं. पिछले साल के मुकाबले इस साल 252 फीसदी ज्यादा चालान किए गए हैं.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी आंकड़ों की माने तो चालू वर्ष के दौरान यानी 1 जनवरी से 15 जून, 2024 तक दिल्ली भर में लेन ड्राइविंग नहीं करने वाले 2577 वाहनों का चालान क‍िया गया. जबकि 2023 में यह आंकड़ा सिर्फ 732 चालान का र‍िकॉर्ड क‍िया गया था. इस आंकड़े की तुलना की जाए तो पिछले साल के मुकाबले इस साल इसमें 252 फीसदी की वृद्धि रिकॉर्ड की गई है जो क‍ि ट्रैफ‍िक पुल‍िस की सख्‍ती और वाहन चालकों की लापरवाही को दर्शाती है.

ये भी पढ़ें: एक जुलाई को कमिश्नरेट डे परेड के कारण सुबह छह से 10 बजे तक बंद रहेंगी दिल्ली की ये सड़कें, जानिए पूरा अपडेट

इतना ही नहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से सबसे ज्यादा लेन ड्राइविंग उल्लंघन करने वाले ऐसे 10 ट्रैफिक सर्किल का भी पता लगाया है जहां पर सबसे ज्‍यादा बार चालान क‍िए गए. ट्रैफिक पुलिस की ओर से यह साफ क‍िया गया है क‍ि ये 10 ट्रैफिक सर्किल ऐसे हैं जहां सबसे ज्यादा ट्रैफिक उल्लंघन हुआ है. इस दौरान सबसे ज्यादा लेन ड्राइविंग उल्लंघन के मामले आईजीआई एयरपोर्ट पर आए जहां अकेले 572 चालान किए गए हैं.

1 जनवरी से 15 जून 2024 तक मयूर विहार इलाके में 344, मधु विहार में 339, कमला मार्केट में 215, सिविल लाइंस इलाके में 195, नरेला में 194, कोतवाली में 178, तिमारपुर में 164, कापसहेड़ा में 86 और कल्याणपुरी इलाके में 59 वाहनों के चालान किए गए. ट्रैफिक पुलिस की ओर से वाहन चालकों से आग्रह किया गया है कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का सख्‍ती के साथ पालन करें और किसी भी तरह के मोटर चालान आदि से बचने के लिए हर समय लेन ड्राइव‍िंग अनुशासन को बनाए रखें.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में 'स्टॉप लाइन' उल्लंघन मामलों में जबर्दस्त उछाल, ट्रैफिक पुलिस ने साढ़े 5 माह में इतने लाख लोगों को थमाया चालान

ABOUT THE AUTHOR

...view details