नई दिल्ली: दिल्ली की सड़कों पर वाहन चलाते वक्त लेन ड्राइविंग का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ इस साल दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जमकर कार्रवाई की है. सड़क सुरक्षा बढ़ाने और ट्रैफिक जाम जैसी समस्या को कम करने के लिए लागू किया गया लेन ड्राइविंग कानून दिल्ली वालों को खास रास नहीं आया है. दिल्ली की सड़कों पर पिछले साढ़े 5 माह के भीतर कानून की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं, जिसके खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने खूब चालान किए हैं. पिछले साल के मुकाबले इस साल 252 फीसदी ज्यादा चालान किए गए हैं.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी आंकड़ों की माने तो चालू वर्ष के दौरान यानी 1 जनवरी से 15 जून, 2024 तक दिल्ली भर में लेन ड्राइविंग नहीं करने वाले 2577 वाहनों का चालान किया गया. जबकि 2023 में यह आंकड़ा सिर्फ 732 चालान का रिकॉर्ड किया गया था. इस आंकड़े की तुलना की जाए तो पिछले साल के मुकाबले इस साल इसमें 252 फीसदी की वृद्धि रिकॉर्ड की गई है जो कि ट्रैफिक पुलिस की सख्ती और वाहन चालकों की लापरवाही को दर्शाती है.
ये भी पढ़ें: एक जुलाई को कमिश्नरेट डे परेड के कारण सुबह छह से 10 बजे तक बंद रहेंगी दिल्ली की ये सड़कें, जानिए पूरा अपडेट