बैकुंठपुर: कोरिया जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 8वीं तक के लगभग 25 हजार बच्चों के लिए एक नई शुरुआत हो रही है. कलेक्टर चंदन त्रिपाठी की विशेष पहल के तहत इन बच्चों को अब नि:शुल्क अंग्रेजी शिक्षा दी जाएगी. यह पहल बच्चों को पढ़ने, लिखने और बोलने में दक्ष बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी.
कर्नाटक के एनजीओ के साथ एमओयू:जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में शनिवार को कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित एनजीओ स्टेप अप फॉर इंडिया (सुफी) और जिला शिक्षा विभाग के बीच समझौता हुआ. इस अवसर पर एनजीओ की प्रतिनिधि सायला रेड्डी और जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता मौजूद रहे. कार्यक्रम के तहत ऑडियो-वीडियो, चित्रात्मक सामग्री, पुस्तकों और पोस्टर्स के माध्यम से बच्चों को अंग्रेजी भाषा सिखाई जाएगी.