उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून से हवाई सेवाओं को लेकर अहम जानकारी, गर्मियों दून एयरपोर्ट से संचालित होंगी 25 उड़ानें - Dehradun Airport

Doon airport ready for summer, Dehradun Airport गर्मियों के सीजन के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने नई समय सारणी जारी की है. साथ ही ग्रीष्मकाल के लिए उड़ानों की संख्या को बढ़ाया गया है. इसमें 31 मार्च से कुल 25 हवाई उड़ानें संचालित करने का निर्णय लिया गया है.

Etv Bharat
देहरादून से हवाई सेवाओं को लेकर अहम जानकारी

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 29, 2024, 5:04 PM IST

देहरादून: देश के तमाम दूसरे शहरों के लिए हवाई सेवाओं को लेकर नई समय सारणी जारी की गई है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने गर्मियों के लिए हवाई सेवाओं का रूटिंग जारी किया है. इसके तहत देहरादून एयरपोर्ट से विभिन्न शहरों के लिए कुल 25 हवाई उड़ाने संचालित की जाएंगी. इस तरह ग्रीष्मकाल में कुल 7 उड़ानें बढ़ाई गयी हैं.

देहरादून एयरपोर्ट से चलने वाली विभिन्न हवाई सेवाओं के लिए नई समय सारणी को जारी किया गया है. यह समय सारणी ग्रीष्मकाल के लिए है. इसमें 7 हवाई उड़ानें शीतकाल की तुलना में बढ़ाई गई हैं. हालांकि, नई समय सारणी आगामी 31 मार्च से लागू होगी. फिलहाल देहरादून से कुल 18 उड़ानें हर दिन संचालित की जा रही हैं. ग्रीष्मकाल के लिए इन उड़ानों की संख्या को बढ़ाया गया है. इसमें 31 मार्च से कुल 25 हवाई उड़ानें संचालित करने का निर्णय लिया गया है.

इस तरह यदि आप देहरादून से हवाई सेवा के जरिए सफर करना चाहते हैं तो आपको नई समय सारणी का अनुपालन करना होगा. जानकारी के अनुसार अधिकतर उड़ानों का समय पूर्ववत रखा गया है. इसके लिए समय को लेकर अंतिम शेड्यूल भी जल्द जारी होगा. देहरादून से अयोध्या तक हवाई सफर करने की इच्छा रखने वाले यात्रियों को अभी कुछ इंतजार करना होगा. जानकारी के अनुसार अभी नई समय सारणी में देहरादून से अयोध्या के लिए कोई स्लॉट नहीं रखा गया है. फिलहाल देहरादून से तमाम प्रदेशों की राजधानी के लिए हवाई सेवा संचालित की जा रही हैं. इसमें लखनऊ, जयपुर, हैदराबाद, दिल्ली, हिसार, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई, जयपुर और अहमदाबाद शामिल हैं.

देहरादून एयरपोर्ट से विभिन्न शहरों के लिए हवाई सेवा का उपयोग करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसीलिए हवाई सेवा की संख्या में बढ़ोतरी का भी फैसला लिया गया है. उधर प्रदेश के भीतर फ्लाइट के लिए पिथौरागढ़ के लिए हर दिन फ्लाइट संचालित की जाएंगी.इस तरह प्रदेश में हवाई सेवा का प्रयोग करने वाले लोगों को अब 31 मार्च के बाद नई समय सारणी के अनुसार ही अपनी यात्रा का प्लान करना होगा. इसकी सूचना एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा दी जा रही है. ऑनलाइन बुकिंग के दौरान भी इसकी पूरी जानकारी यात्रियों को मिल सकेगी.

पढे़ं-केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मिले सतपाल महाराज, दून एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू करने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details