हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में 243 नए जेबीटी अध्यापकों की हुई बैचवाइज भर्ती, अभी और भरे जाएंगे 500 के करीब पद - JBT teachers recruitment

JBT teachers recruitment mandi: मंडी में 243 नए जेबीटी अध्यापकों की भर्ती की गई है. जल्द ही नए अध्यापक डाइट केंद्र मंडी में 15 दिन के प्रशिक्षण के बाद स्कूलों में अपनी ज्वाइनिंग देंगे. नए अध्यापकों की ज्वाइनिंग के बाद मंडी के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की कमी कुछ हद तक दूर होगी

मंडी में नए जेबीटी टीचर्स
मंडी में नए जेबीटी टीचर्स (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 30, 2024, 1:26 PM IST

Updated : Aug 30, 2024, 2:41 PM IST

मंडी में 243 नए जेबीटी अध्यापकों की हुई बैचवाइज भर्ती (ETV BHARAT)

मंडी: जिला में बिना शिक्षक चल रहे 75 प्राथमिक स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को अब जल्द ही नए जेबीटी अध्यापक पढ़ाएंगे. शिक्षा विभाग ने मंडी जिला में बैचवाइज आधार पर 243 नए जेबीटी अध्यापकों की नियुक्ति की हैं. एक सप्ताह के भीतर यह जेबीटी अध्यापक अपनी सभी औपचारिकताएं पूरी करने के उपरांत ज्वाइनिंग करेंगे, इसके बाद इन नए अध्यापकों की डाइट सेंटर मंडी में 15 दिन की टीचिंग ट्रेनिंग दी जाएगी.

मौजूदा समय में मंडी के 25 शिक्षा खंडों में विभाग की ओर से 1661 प्राइमरी स्कूल संचालित किए जा रहे हैं. इनमें से 700 स्कूलों में एक और 75 स्कूलों में एक भी अध्यापक कार्यरत नहीं था. प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक मंडी विजय कुमार ने बताया कि,'नई नियुक्तियां होने के बाद विद्यार्थियों की संख्या के हिसाब से जिला के सभी स्कूलों में अब कम से कम एक अध्यापक की नियुक्ति होगी. वहीं, जिन प्राथमिक पाठशालाओं में विद्यार्थियों की संख्या 20 से अधिक है. वहां पर दो अध्यापकों की नियुक्ति होगी.'

वहीं, शिक्षा उपनिदेशक ने बताया कि आने वाले समय में अन्य माध्यमों से भी जिला में 500 के करीब और पद भरे जाएंगे, जिसमें कमीशन के माध्यम से 304, स्पोर्ट्स सेल से 25, विकलांग सेल से 37, वार्डस ऑफ एक्स सर्विसमैन सेल से 28, हमीरपुर वार्डस ऑफ एक्स सर्विसमैन सेल के माध्यम से 84 पद मंडी जिला में दो-तीन माह के भीतर भर दिए जाएंगे, जिसके आने वाले समय में मंडी जिला के प्राइमरी स्कूलों में अध्यापकों की कमी नहीं रहेगी. बता दें कि इन दिनों हिमाचल में कई स्कूल शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं. इसके कारण सरकार ने बीते दिनों कुछ स्कूलों को मर्ज भी किया था.

ये भी पढ़ें: विदेशी युवती के नाम पर फर्जी आईडी बनाकर नाइजीरियन मूल के युवक ने ऐसे ठगे 17 लाख, दिल्ली से गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: हिमाचल के मुख्यमंत्री, मंत्री और CPS दो महीने तक नहीं लेंगे सैलरी और भत्ते, सीएम सुक्खू का ऐलान

Last Updated : Aug 30, 2024, 2:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details