कोटा रूट पर 17 सितंबर तक रद्द रहेगी यह 24 रेलगाड़ियां, दिल्ली, मुंबई व इन शहरों को जाना होगा परेशानी से भरा - train changed in kota root
कोटा रूट पर आज से 17 सितम्बर के बीच 24 रेलगाड़ियां रद्द रहेंगी. मथुरा और दिल्ली के बीच में स्थित हरियाणा के पलवल स्टेशन पर पटरी पर नॉन इंटरलॉकिंग से जुड़े कार्य होंगे. इस कारण यह बदलाव किया गया है.
कोटा रूट पर 17 सितंबर तक रद्द रहेगी यह 24 रेलगाड़ियां, (Photo ETV Bharat Kota)
कोटा:दिल्ली मुंबई रेल लाइन पर मथुरा और दिल्ली के बीच में स्थित हरियाणा के पलवल स्टेशन पर पटरी पर नॉन इंटरलॉकिंग से जुड़े कार्य होंगे. इसको लेकर इस रूट पर चलने वाली रेलगाड़ियां को रद्द किया गया है. केवल महत्वपूर्ण रेलगाड़िया को ही यहां से गुजारा जाएगा. इसके चलते कोटा होकर चलने वाली 24 रेल गाड़ियां आज से 17 सितंबर के बीच रद्द रहेगी. इन रेलगाड़ियों में कोटा से दिल्ली, मथुरा, मुंबई, मडगांव, उदयपुर, इंदौर, एकता नगर, वडोदरा, अहमदाबाद, चंडीगढ़, उधमपुर व जम्मू जाने वाली रेलगाड़ियां रद्द है. इसके चलते कोटा से मुंबई और दिल्ली जाने वाले यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
ये ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी:ट्रेन नम्बर 19803 कोटा से श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 7 व 14 सितम्बर और वापसी में 19804 माता वैष्णो देवी कटरा से दिनांक 01, 8 व 15 सितम्बर को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर दोनों दिशाओं में अपने निर्धारित मार्ग की जगह मथुरा-अलवर-रेवाड़ी-स्थाल बोहर-रोहतक होकर जाएगी.