राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा रूट पर 17 सितंबर तक रद्द रहेगी यह 24 रेलगाड़ियां, दिल्ली, मुंबई व इन शहरों को जाना होगा परेशानी से भरा - train changed in kota root - TRAIN CHANGED IN KOTA ROOT

कोटा रूट पर आज से 17 सितम्बर के बीच 24 रेलगाड़ियां रद्द रहेंगी. मथुरा और दिल्ली के बीच में स्थित हरियाणा के पलवल स्टेशन पर पटरी पर नॉन इंटरलॉकिंग से जुड़े कार्य होंगे. इस कारण यह बदलाव किया गया है.

train changed in kota root
कोटा रूट पर 17 सितंबर तक रद्द रहेगी यह 24 रेलगाड़ियां, (Photo ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 5, 2024, 3:12 PM IST

कोटा:दिल्ली मुंबई रेल लाइन पर मथुरा और दिल्ली के बीच में स्थित हरियाणा के पलवल स्टेशन पर पटरी पर नॉन इंटरलॉकिंग से जुड़े कार्य होंगे. इसको लेकर इस रूट पर चलने वाली रेलगाड़ियां को रद्द किया गया है. केवल महत्वपूर्ण रेलगाड़िया को ही यहां से गुजारा जाएगा. इसके चलते कोटा होकर चलने वाली 24 रेल गाड़ियां आज से 17 सितंबर के बीच रद्द रहेगी. इन रेलगाड़ियों में कोटा से दिल्ली, मथुरा, मुंबई, मडगांव, उदयपुर, इंदौर, एकता नगर, वडोदरा, अहमदाबाद, चंडीगढ़, उधमपुर व जम्मू जाने वाली रेलगाड़ियां रद्द है. इसके चलते कोटा से मुंबई और दिल्ली जाने वाले यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

ये ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी:ट्रेन नम्बर 19803 कोटा से श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 7 व 14 सितम्बर और वापसी में 19804 माता वैष्णो देवी कटरा से दिनांक 01, 8 व 15 सितम्बर को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर दोनों दिशाओं में अपने निर्धारित मार्ग की जगह मथुरा-अलवर-रेवाड़ी-स्थाल बोहर-रोहतक होकर जाएगी.

पढ़ें: कोटा होकर कोलकाता, पुणे, दिल्ली, अजमेर व जयपुर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें, दीवाली व छठ पर मिलेगी वेटिंग से राहत

कोटा से दिल्ली की तरफ जाने वाली ट्रेन रहेगी रद्द:

ट्रेन नम्बरकहां से कहां व नामतारीखट्रिप
12909बांद्रा हजरत निजामुद्दीन गरीब रथ एक्सप्रेस6, 8, 11, 13 व 15 सितंबर5
20945एकता नगर हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस6, 11 व 13 सितंबर3
12059कोटा हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस6 से लेकर 17 सितंबर12
20957इंदौर नई दिल्ली सुपरफास्ट6, 8, 11, 13 व 15 सितंबर5
20451सोगरिया नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस6 से लेकर 17 सितंबर12
12247बांद्रा हजरत निजामुद्दीन युवा एक्सप्रेस7 और 14 सितंबर2
12907बांद्रा टर्मिनस हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस9, 12 और 16 सितंबर3
12917हजरत निजामुद्दीन से अहमदाबाद गुजरात संपर्क क्रांति9 और 16 सितंबर2
12449मडगांव से चंडीगढ़ के गोवा संपर्क क्रांति11, 12, 18 व 19 सितंबर4
20985कोटा से उधमपुर जम्मू साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस11 सितंबर1
12964उदयपुर हजरत निजामुद्दीन मेवाड़ एक्सप्रेस6 से 17 सितंबर12
09309इंदौर हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट स्पेशल6, 8, 13 और 15 सितंबर4

कोटा से मुंबई की तरफ जाने वाली ट्रेन रहेगी रद्द:

ट्रेन नम्बरकहां से कहांतारीखट्रिप
20946हजरत निजामुद्दीन एकता नगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस10, 12 और 17 सितंबर3
12908हजरत निजामुद्दीन बांद्रा टर्मिनस महाराष्ट्र संपर्क क्रांति9, 12 व 16 सितंबर3
20958नई दिल्ली इंदौर एक्सप्रेस7, 9, 12, 14 व 16 सितंबर5
12910हजरत निजामुद्दीन बांद्रा टर्मिनस गरीब रथ6, 8, 11, 13 व 15 सितंबर5
12060हजरत निजामुद्दीन कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस6 से लेकर 17 सितंबर12
20986उधमपुर से कोटा साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस6 व 13 सितंबर2
20452नई दिल्ली सोगरिया एक्सप्रेस6 से लेकर 17 सितंबर12
12963मेवाड़ एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन से उदयपुर6 से लेकर 17 सितंबर12
12450चंडीगढ़ से मडगांव गोवा संपर्क क्रांति7, 9, 14 और 16 सितंबर4
09310हजरत निजामुद्दीन इंदौर समर स्पेशल7, 9, 14 व 16 सितंबर4
12918हजरत निजामुद्दीन अहमदाबाद गुजरात संपर्क क्रांति7 और 14 सितंबर2
12248 हजरत निजामुद्दीन बांद्रा युवा एक्सप्रेस 7 और 14 सितंबर 2


ABOUT THE AUTHOR

...view details