जयपुर.राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चूरू के रहने वाले पैरा एथलीट करणसिंह मेघवाल ने राजस्थान का मान बढ़ाया है. चेन्नई में चल रहे 23वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में राजगढ़ चूरू के रहने वाले करण सिंह मेघवाल ने F-52 कैटेगिरी में डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक जीता. इस चैंपियनशिप में करण सिंह ने 13. 80 मीटर दूर चक्का फेंककर स्वर्ण पदक जीता.करण सिंह पिछले दो साल से द्रोणाचार्य कोच व मुख्य खेल अधिकारी वीरेन्द्र पूनियां की देख रेख में अभ्यास कर रहे हैं.
इस मौक़े पर मुख्य खेल अधिकारी वीरेंद्र पूनिया ने बताया कि मेघवाल ने इससे पहले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था व राष्ट्रीय स्तर पर चौथे स्थान पर रहे थे. उन्होंने बताया कि करण ने खेल के माध्यम से अपनी पहचान बनाई. करण सिंह ने बताया की खेलों से पहले छोटे मोटे काम करके अपना घर चलाता था. लेकिन वीरेंद्र पूनिया के संपर्क में आने के बाद उन्होंने मुझे खिलाड़ी बनने की प्रेरणा दी और मुझे ट्रेनिंग देना शुरू किया.