प्रयागराज: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की 28 सदस्यीय कार्यकारिणी के चुनाव में नामांकन के पहले दिन विभिन्न पदों पर 23 प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किए. सोमवार को अध्यक्ष, महासचिव और वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर दो-दो प्रत्याशियों ने दावेदारी पेश की. चुनाव अधिकारी वशिष्ठ तिवारी एवं चंदन शर्मा के अनुसार नामांकन के पहले दिन अन्य पदों में उपाध्यक्ष के पांच पदों के लिए छह, संयुक्त सचिव प्रशासन, संयुक्त सचिव लाइब्रेरी एवं संयुक्त सचिव महिला के लिए एक-एक, संयुक्त सचिव प्रेस पद पर दो और गवर्निंग काउंसिल सदस्य के लिए छह प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन की प्रक्रिया 14 मार्च तक प्रतिदिन सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक जारी रहेगी.
आचार संहिता का पालन न करने पर प्रत्याशियों को चेतावनी