जयपुर: राजस्थान में जयपुर सेंट्रल जेल में 22 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. जेल प्रहरी की ओर से जेल के अंदर मोबाइल फोन उपलब्ध करवाए जा रहे थे. जेल प्रहरी ने ड्यूटी के बाद जेल में मोबाइल फोन के पैकेट फेंके थे. तीन पैकेट में करीब 22 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. एक साथ इतने मोबाइल मिलने से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. शुक्रवार शाम को जेल प्रशासन की ओर से लाल कोठी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है.
लाल कोठी थाना अधिकारी श्रीनिवास जांगिड़ के मुताबिक सेंट्रल जेल में 22 मोबाइल फोन मिले हैं. जेल के वार्ड 12 में मोबाइल फोन बरामद होने के बाद शुक्रवार शाम को जेल प्रहरी संजय के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. जेल प्रशासन की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है कि आरोपी जेल प्रहरी संजय जेल में तैनात था. गुरुवार रात को ड्यूटी ऑफ करके घर चला गया था. इसके बाद देर रात करीब 2:30 बजे वह वापस जेल के पास आया था.
पढ़ें :जयपुर सेंट्रल जेल में आपस में भिड़े कैदी, झगड़े में एक बंदी जख्मी, थाने में मुकदमा दर्ज - Prisoners Clash
जेल की दीवार के पास करीब 3 पैकेट अंदर फेंके. 2:30 बजे से करीब 3:30 बजे तक जेल प्रहरी संजय जेल के पास नजर आया, जिसने पैकेट के अंदर पैक करके मोबाइल फोन अंदर फेंके. ड्यूटी पर तैनात अन्य जेल कर्मियों ने उसे पैकेट फेंकते हुए देख लिया. इसके बाद आरोपी संजय वहां से भाग गया. ड्यूटी पर तैनात अन्य जेल प्रहरी की ओर से जेल प्रशासन के अधिकारियों को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही जेल के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, लेकिन मोबाइल फेंकने वाला जेल प्रहरी पकड़े जाने के डर से भाग चुका था. जेल के अंदर फेंके गए पैकेट चेक किए गए तो पैकेट में मोबाइल फोन बरामद हुए. तीनों पैकेट में कुल मिलाकर 22 मोबाइल फोन बरामद हुए.
मोबाइल फोन को मौके पर ही जेल प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद शुक्रवार शाम को जेल प्रहरी संजय के खिलाफ लाल कोठी थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं, आरोपी की तलाश की जा रही है.