जयपुर.राजधानी जयपुर में बाल सुधार गृह से एक साथ 22 बच्चे फरार होने का मामला सामने आया है. एक साथ इतनी संख्या में बच्चे फरार होने की सूचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. मामले की जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. सूचना पर ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस और पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि बच्चे दीवार और खिड़की तोड़कर फरार हुए हैं. बाल सुधार गृह के अधिकारियों ने ट्रांसपोर्ट नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस फरार बच्चों की तलाश कर रही है. बाल सुधार गृह में पहले भी कई बार इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं.
बाल सुधार गृह से 22 बच्चे फरार:जयपुर के आदर्श नगर इलाके में स्थित बाल सुधार गृह से एक साथ 22 बच्चों के फरार होने का बड़ा मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर ट्रांसपोर्ट नगर थानाधिकारी जुल्फिकार अली खान जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं सूचना मिलते ही एडीसीपी ईस्ट सुमन चौधरी सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और बाल सुधार गृह कि अधिकारियों से जानकारी जुटाई. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. बच्चों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीमों का गठन किया गया है.