उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी विद्यापीठ में यूजीपीजी के 21 पाठ्यक्रमों का शेड्यूल जारी, इस तारीख पर होगी काउंसलिंग - KASHI VIDYAPEETH COUNSELING

65 पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आये आवेदन, 30 पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा की गई थी आयोजित

Etv Bharat
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 11, 2024, 2:01 PM IST

वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 2024-25 में स्नातक और परास्नातक में एडमिशन के लिए अगले सप्ताह से काउंसिलिंग शुरू होगी. काउंसिलिंग के लिए 21 पाठ्यक्रमों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. काउंसिलिंग के बाद फीस जमा करने के लिए अभ्यर्थियों के पास मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजा जाएगा, जिसके बाद उन्हें फीस जमा करनी होगी. इस बारे में विश्वविद्यालय प्रशासन ने जानकारी दी है.

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में इस बार 65 पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आवेदन आए थे. 35 पाठ्यक्रमों में निर्धारित मानक से कम आवेदन आने पर प्रवेश परीक्षा नहीं कराई गई. इनमें मेरिट से एडमिशन की प्रक्रिया पूरी की गई. वहीं, 30 पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई गई थी, जिसके लिए अब काउंसिलिंग का कार्य पूरा किया जाना है. इसके लिए तिथि निर्धारित कर दी गई है.

इसे भी पढ़े-काशी विद्यापीठ दीक्षांत समारोह में दो बार बत्ती गुल; राज्यपाल आनंदीबेन का माइक भी नहीं चला, पावर कॉरपोरेशन के CMD थे चीफ गेस्ट - Kashi Vidyapeeth Convocation

21 पाठ्यक्रमों का शेड्यूल हुआ जारी:कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय की ओर से अलग-अलग पाठ्यक्रमों के शेड्यूल भिजवा दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि 2024-25 में स्नातक और परास्नातक में एडमिशन के लिए अगले सप्ताह से काउंसिलिंग शुरू होगी. 14 से 19 अक्टूबर तक बीए, बीएससी, एमए, एमएससी सहित 21 पाठ्यक्रमों का शेड्यूल जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि फीस जमा न करने वालों को दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा. इसके लिए एक मैसेज सभी को भेजा जाएगा.

इन तिथियों में पूरी की जाएगी काउंसिलिंग:विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, एमए अप्लाइड आर्ट्स, एमए पेंटिंग, बीए-एलएलबी, बीएससी बायोलॉजी, बीएससी मैथमेटिक्स और बीए की काउंसिलिंग 14-15 अक्टूबर को होगी. वहीं, एमए म्यूजिक, एमएससी बॉटनी, एमएससी मैथमेटिक्स, एमएड, एमए, एमएससी होमसाइंस की काउंसिलिंग 16-17 अक्टूबर को होगी. इसके साथ ही, एलएलबी और एलएलएम की काउंसिलिंग 18-19 अक्टूबर को निर्धारित की गई है.

यह भी पढ़े-विद्यापीठ में LLB, LLM सहित 11 और पाठ्यक्रमों का प्रवेश परिणाम जारी, 20 सिंतबर को होगा PHD का इंटरव्यू - kashi vidyapeeth results 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details