NEET UG के इतिहास में पहली बार 21 लाख रजिस्ट्रेशन, 24 घंटे से ओटीपी नहीं आने से विद्यार्थी परेशान
NEET UG 2024, नीट यूजी के इतिहास में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन इस बार हुआ है. अबकी 21 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है, लेकिन बीते 24 घंटे से रजिस्ट्रेशन को लेकर विद्यार्थी खासा परेशान हैं, क्योंकि उनके ईमेल पर ओटीपी वेरिफिकेशन कोड नहीं आ रहा है. इसके चलते 6 मार्च शाम 4 बजे से रजिस्ट्रेशन अटके पड़े हैं.
कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एग्जाम (NEET UG 2024) को आगामी 5 मई को आयोजित करने जा रही है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑनलाइन 9 मार्च तक चलेगी, लेकिन वर्तमान में रजिस्ट्रेशन का एक नया रिकॉर्ड बन गया है. नीट यूजी के इतिहास में अब तक का सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन दर्ज हुआ है. कोटा में निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि इस साल रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 21 लाख के पार पहुंच गया है. यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
वहीं, बीते साल 20.87 लाख रजिस्ट्रेशन हुए थे. यह अब तक रिकॉर्ड था, लेकिन इस बार रजिस्ट्रेशन के पुराने आंकड़े भी पार हो गए हैं. ऐसे में नीट यूजी के इतिहास में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन इस बार हुआ है, लेकिन बीते 24 घंटे से रजिस्ट्रेशन में विद्यार्थियों को काफी समस्याएं पेश आ रही हैं. उनके ईमेल पर ओटीपी वेरिफिकेशन कोड नहीं आ रहा है. इसके चलते 6 मार्च शाम 4 बजे से रजिस्ट्रेशन अटके हुए हैं. ऐसे में अब विद्यार्थी सोशल मीडिया पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से इस समस्या को दुरुस्त करने की मांग कर रहे हैं.
3 साल में 6 लाख बढ़ जाएंगे परीक्षार्थी : पारिजात मिश्रा का मानना है कि इस साल नीट यूजी का रजिस्ट्रेशन 22 से 22.5 लाख के बीच रह सकता है, जबकि साल 2021 में रजिस्ट्रेशन 1614777 था. ऐसे में रजिस्ट्रेशन बीते 3 साल में ही 5 लाख से ज्यादा हो गया है. वहीं, इस साल यह आंकड़ा 6 लाख से ज्यादा अधिक हो सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि बीते साल (2023) की तुलना में यह आंकड़ा करीब एक से डेढ़ लाख अधिक हो सकता है. इसी तरह से साल 2022 की तुलना में रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा करीब 3 लाख बढ़ा है, जबकि साल 2014 में इस परीक्षा में 597707 विद्यार्थी बैठे थे. इस हिसाब से 10 साल में अभ्यर्थियों की संख्या 3 गुना अधिक हुई है.
विद्यार्थी कर रहे तारीख बढ़ाने की मांग : परिजात मिश्रा ने कहा कि कई विद्यार्थी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से सोशल मीडिया के जरिए मांग कर रहे हैं कि वो ऑनलाइन आवेदन तिथि को 7 दिन आगे बढ़ा दें. ये मांग इसलिए की जा रही है, क्योंकि विद्यार्थियों के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेशन के कारण ओटीपी नहीं आ पा रहा है. ऐसे में अगर तारीख बढ़ती है तो उन्हें राहत मिलेगी. इसके अलावा कुछ विद्यार्थियों ने पैन कार्ड के जरिए रजिस्ट्रेशन करने की बात कही है और उन लोगों ने नए पैन कार्ड के लिए आवेदन भी कर दिया है, लेकिन उसके आने में 2 से 3 दिन का वक्त लगेगा. यही वजह है कि रजिस्ट्रेशन की तारीख 15 मार्च तक करने की मांग की जा रही है.