उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा में चलते कटेंनर से पौने 2 करोड़ के मोबाइल चोरी, डिजिटल लॉकर तोड़कर घुसे चोर, GPS ने पकड़ाया - ETAWAH POLICE

दिल्ली से कलकत्ता जा रहे कंटेनर से इटावा में की थी चोरी, 6 चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 10 लाख रुपये बरामद

इटावा पुलिस ने शातिर चोरों को किया गिरफ्तार.
इटावा पुलिस ने शातिर चोरों को किया गिरफ्तार. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 15, 2025, 8:21 PM IST

इटावाः दिल्ली से कलकत्ता जा रहे कंटेनर का डिजिटल लॉक तोड़कर एक करोड़ 75 लाख रुपए से अधिक के मोबाइल फोन चोरी के मामले में पुलिस ने छह चोरों को गिरफ्तार किया है. इनमें से मास्टरमाइंड कंटेनर ड्राइवर भी शामिल है. जिसने चोरी की योजना बनाई थी. गिरफ्तार चोरों के पास से मोटोरोला कंपनी के 202 मोबाइल फोन, एक ब्रेजा कार, दस लाख पचास हजार रुपए, प्लास, चार पेचकस,चार टेस्टर,एक डिजिटल लॉक,एक सील, तीन रिपिट मशीन,एक टूल बॉक्स,दो बैटरी छोटी व बड़ी, दस पकिट बैट्री,एक ड्रिल मशीन व लोहे की छह बिट, एक ड्रिल चार्जर, दो लैपटॉप बरामद की है किया है. गिरफ्तार चोर एटा, अलीगढ़ और उन्नाव के रहने वाले हैं.

जीपीएस से इटावा में चोरी होने का पता चलाःवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि 10 जनवरी को ट्रांसपोर्ट मैनेजर दुर्गेश मिश्र ने थाना इकदिल पर सूचना दी कि वह फर्म मेडालियन ट्रांसलीन एलएलपी में ट्रांसपोर्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत है. फर्म का कंटेनर 28 दिसंबर को दिल्ली स्थित डिपो से माल को लोड करके कोलकाता जाने के लिए निकला था. कंटेनर 21 करोड़ रुपए का मोबाइल फोन लोड था. लेकिन 31 दिसंबर को जब कोलकाता डिपो में कंटेनर पहुंचा तो उसमे से एक करोड़ 75 लाख रुपये का मोबाइल फोन कम पाए गए. गाड़ी पर लगे जीपीएस को चेक करने पर पाया गया कि ड्राइवरों द्वारा इटावा में थाना इकदिल क्षेत्र में स्थित नारायण ढाबा पर गाड़ी को काफी देर तक रोककर इलेक्ट्रॉनिक ताले के साथ छेड़छाड़ की गई थी. एसएसपी ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल करना शुरू की.

बिरारी पुल पकड़े गए सभी चोरःएसएसपी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस और एसओजी टीम को लगाया गया. पुलिस ने हाईवे पर स्थित ढाबों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक कर मैन्युअल और इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले चोरों को चिन्हित किया. इसी कड़ी में पुलिस को घटना से संबंधित लोग कार से कानपुर की ओर से इटावा की ओर आने की सूचना पर तत्काल बिरारी पुल के पास सघन चेकिंग करना शुरू किया. इसी दौरान एक कार आती हुई दिखाई दी, जिसे पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया. लेकिन पुलिस को देख कर चालक द्वारा भागने का प्रयास किया गया. पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए कार में सवार छह लोगों को पकड़ लिया.

यूट्यूब से सीखा डिजिटल लॉक तोड़नाःपकड़े गए लोगों ने पुलिस की पूछताछ में अपना नाम कंटेनर ड्राइवर रोहित निवासी उन्नाव, राजवीर निवासी अलीगढ़, एटा निवासी मोहित, विजय कुमार, चांद, नागेंद्र सिंह बताया. गिरफ्तार चोरों ने पुलिस को बताया कि योजना बनाकर कुछ साथी नारायण ढाबे के पास कंटेनर के डिजिटल लॉक को तोड़कर अंदर घुस गए थे. इसके बाद चलते कंटेनर में बॉक्सों को खोल खोलकर मोबाइल चोरी कर लिए थे. खुले हुए बॉक्सो को पुनः टेपिंग कर दिया था. जिसमे से कुछ मोबाइल हमारे पास हैं. शेष मोबाइल फोन बेच दिए थे. एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए चोर डिजिटल लॉकर तोड़ने में माहिर हैं. पकड़े गए यूट्यूब से सीखकर लैपटॉप, बैट्री और अन्य उपकरणों का प्रयोग कर डिजिटल लॉकर खोला था. चोरी करने के बाद फिर से कंटनेर को डिजिटल लॉक कर दिया था. इन सभी कार्यों में कंटेनर ड्राइवर ने अहम भूमिका निभाई थी.
इसे भी पढ़ें-इटावा महोत्सव प्रदर्शनी में हादसा; 60 फीट ऊंचे झूले का डोला टूटकर जमीन पर गिरा, लोग बोले- सुरक्षा मानकों की अनदेखी

ABOUT THE AUTHOR

...view details