सोनीपत: अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरुचि अतरेजा सिंह ने किशोरी को बहकाकर ले जाने के बाद उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को दोषी करार दिया है. अदालत ने दोषी को 20 साल कैद और 60 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है. जुर्माना राशि में से 50 हजार रुपये पीड़ित को देने के भी आदेश दिए हैं. जुर्माना अदा ना करने पर 15 महीने अतिरिक्त कैद की सजा भुगतनी होगी.
गन्नौर में किराए पर रहने वाले व्यक्ति ने 25 अगस्त, 2022 को गन्नौर थाना पुलिस को बताया था कि सुबह उनकी दो बेटियां न्यायालय की तरफ आई थी. उन्होंने दोनों बेटियों को ऑटो में बैठाकर घर भेज दिया था. इस दौरान उनकी 15 वर्षीय छोटी बेटी घर नहीं पहुंची थी. उन्होंने उसकी तलाश की लेकिन पता नहीं लग सका. जिसके बाद उसने पुलिस को शिकायत देकर एक अज्ञात युवक पर बेटी को बहकाकर ले जाने का आरोप लगाया था.
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया था. बाद में पुलिस ने चार दिन बाद 29 अगस्त, 2022 को लड़की को गांव जौली निवासी वेदप्रकाश उर्फ अनिल के पास से बरामद किया था. आरोपी उनके पड़ोस में रहता था. लड़की के कोर्ट में बयान दर्ज कराए गए थे. अपने बयान में लड़की ने बताया था कि वेदप्रकाश ने उसे करनाल के होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया है.
पुलिस ने मामले में दुष्कर्म के साथ ही 6 पॉक्सो ऐक्ट और बाद में एससीएसटी एक्ट भी दर्ज किया था. मामले में तत्कालीन जांच अधिकारी एसआई बबली ने पीड़ित को लेकर करनाल होटल में निशानदेही की थी. बाद में एससीएसटी लगने पर मामले की जांच डीएसपी गन्नौर को दी गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे अदालत में पेश किया था. आरोपी अपने दोस्त अमित की आईडी पर होटल में रुका था. पुलिस ने अमित के बयान भी दर्ज किए थे. साथ ही मामले में धोखाधड़ी की धारा भी जोड़ी गई थी.