उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में रिटायर्ड एयर फोर्स कर्मी के घर से 20 लाख की चोरी, मुकदमा दर्ज - THEFT IN AIR FORCE PERSONNEL HOUSE

चकेरी थाना क्षेत्र में एक घर का ताला तोड़कर चोरों ने 20 लाख के जेवरात पार कर दिए. फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुटी.

एयर फोर्स कर्मी  के घर चोरी
एयर फोर्स कर्मी के घर चोरी (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 24, 2024, 11:01 AM IST

कानपुर: जिले के चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी के घर का ताला तोड़कर चोरों ने 20 लाख के जेवरात पार कर दिए. चोरों ने जिस समय इस पूरी घटना को अंजाम दिया, उस वक्त पूरा परिवार पहली मंजिल एक कमरों में सो रहा था. अगले दिन सुबह जब नौकरानी काम करने आई तो उसने दरवाजा खुला देखा. इसके बाद उसने इसकी जानकारी परिवार के अन्य लोगों को दी. पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही जांच कर चोरों की तलाश में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार, जिले के चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवनगर बस्ती में रहने वाले रविंद्र कुमार एयर फोर्स से रिटायर्ड कर्मी हैं. रविंद्र के मुताबिक, उनका बेटा प्रवीण ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन मुंबई में कार्यरत है. पिछले महीने ही उसकी शादी हुई थी.

उन्होंने बताया कि रविवार को जब पूरा परिवार घर की पहली मंजिल पर बने कमरों में सो रहा था, तभी आंगन में नीचे जाने वाली सीढ़ियों के दरवाजे पर उन्होंने ताला डाल दिया था. छत के रास्ते से घुसे चोरों ने ताला तोड़ा और दरवाजा अंदर से बंद कर नीचे उतर गए. इसके बाद उन्होंने अलमारी और लाकर के ताले तोड़कर घर से चैन मंगलसूत्र, झुमके समेत करीब 20 लाख के जेवरात पार कर दिए. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मेन गेट खोलकर फरार हो गए.

सोमवार सुबह जब नौकरानी घर पर काम करने के लिए आई तो उसने दरवाजे खुला देखा. इसके बाद उसने इसकी जानकारी परिवार के लोगों को दी. वहीं, परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस में फॉरेंसिक टीम की मदद से घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

इस पूरे मामले में चकेरी थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने सोमवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल जा रहा है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:अब कानपुर मेयर ने लुधौरा में देखी मंदिरों की स्थिति, बोली- मूर्तियां तोड़ी गई, भगवान शंकर गायब

यह भी पढ़ें:कानपुर में लूट की कई घटनाएं करने वाले तीन शातिर पुलिस ने दबोचे

ABOUT THE AUTHOR

...view details