नूंह: जिले की पिनगवां थाना पुलिस ने मंगलवार को क्षेत्र के गांव खानपुर घाटी में गौकशी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 180 किलो गौ-मांस और गौकशी में इस्तेमाल होने वाले सामान को बरामद करने के साथ ही एक महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है.
बीफ के छोटे-छोटे टुकड़ों को बेचता था आरोपी : पिनगवां थाना प्रभारी सुभाष चंद ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि खानपुर घाटी गांव में अत्ताउल्लाह खान नाम का व्यक्ति गौकशी का धंधा करता है. बीफ के छोटे-छोटे टुकड़े कर उन्हें बिक्री करता है. वो, उसका भांजा और उसकी पत्नी तीनों आज गौकशी कर रहे हैं. इस पर पुलिस ने अताउल्लाह खान के घर पर छापा मारा, लेकिन पुलिस को देख अत्ताउल्लाह खान मौके से भाग चुका था.