फरीदाबाद: केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के घर के पास सेक्टर 28 में 25-26 नवंबर की देर रात हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और यहां फरीदाबाद के अलग-अलग क्षेत्र में रहते थे. गोली चलाने वाले आरोपी का नाम पुनीत है जो की फरीदाबाद के सेक्टर 31 में रहता है और पुनीत के ऊपर पहले भी दो क्रिमिनल केस दर्ज है.
बहस में चला दी गोली : इस संदर्भ में आज प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए क्राइम ब्रांच डीसीपी मकसूद अहमद ने बताया कि 25-26 नवंबर की रात करीब 1:30 बजे कार सवार युवकों ने एक बाइक को टक्कर मार दी थी. इसके बाद उसे उठाने आए विंटेज कार शोरूम के मालिक से युवकों की बहस हो गई थी. जिस पर बदमाश युवकों ने उन पर गोली चला दी. इस घटना में उनके हाथ में गोली लगी थी, जिनका अस्पताल में इलाज कराया गया.