नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच लगातार मुठभेड़ का दौर जारी है, मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस और बदमाशों के बीच हुए एनकाउंटर में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गये. एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किया है.
रेकी कर दो पहिया वाहनों की चोरी करने और उसी बाइक से चेन और मोबाइल लूट की वारदात करने वाले बदमाश अजीत को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी है. पुलिस के मुताबिक, थाना सेक्टर-20 पुलिस द्वारा डीएलएफ मॉल के पास चेकिंग के दौरान रोके जाने पर अजीत पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास कर रहा था, पुलिस की जबावी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एक बदमाश घायल, एक फरार
वहीं, नोएडा ज़ोन के थाना 126 में हुए दूसरे एनकाउंटर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. डीसीपी नोएडा ने बताया कि फैक्ट्री और घरों में चोरी करने और राहगीरों के साथ लूट की वारदात करने वाले बाइक सवार वांछित बदमाश गौरव उर्फ तुषार और उसके साथी को जब पुलिस टीम ने पुस्ता रोड़ चेकिंग के दौरान पकड़ने का प्रयास किया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया, इसी दौरान बाइक डिवाइडर से टकराकर फिसल गई. बदमाश पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश हेतु कांबिंग की जा रही है. घायल बदमाश का नाम गौरव उर्फ तुषार है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों ही घायल बदमाशों का क्राइम रिकॉर्ड पहले से मौजूद है. पुलिस अन्य डिटेल भी खंगाल रही है.
ये भी पढ़ें-नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच तीन जगह मुठभेड़, चार बदमाशों को लगी गोली
ये भी पढ़ें-नोए़डाः पुलिस चेकिंग के दौरान मुठभेड़, गोली लगने से शातिर बदमाश घायल