हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में दो बच्चियों की मौत, मां अस्पताल में भर्ती, खाना खाने के बाद बिगड़ी थी तबीयत - 2 girls died in Himachal

2 girls died in Himachal: कांगड़ा जिला के रानीताल में रात को खाना खाने के बाद एक ही परिवार के तीन लोगों की तबीयत बिगड़ गई जिससे में अस्पताल में दो बच्चियों की मौत हो गई.

हिमाचल में दो बच्चियों की मौत
हिमाचल में दो बच्चियों की मौत (कॉन्सेप्ट इमेज)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 21, 2024, 6:17 PM IST

हितेश लखनपाल, ASP (ETV Bharat)

कांगड़ा:पुलिस चौकी रानीताल के तहत एक दुखद घटना सामने आई है. यहां एक ही परिवार की दो बच्चियों की खाना खाने के बाद अचानक मौत हो गई और मां की हालत गंभीर बनी हुई है.

बीते 4 सालों से हिमाचल प्रदेश के रानीताल में उत्तर प्रदेश के बरेली के नेक पाल का परिवार रह रहा है. हिमाचल प्रदेश में मेहनत-मजदूरी कर परिवार अपनी रोजी रोटी कमा रहा है. मंगलवार रात को परिवार के सदस्य खाना खाकर सो गए. परिवार को सोए हुए अभी थोड़ा ही समय हुआ था कि रात में अचानक नेक पाल की दोनों बेटियों और उसकी पत्नी की तबीयत अचानक बिगड़ गई.

आनन-फानन में तीनों को उपमंडल अस्पताल देहरा में इलाज के लिए लाया गया. यहां डॉक्टरों ने पहुंचते ही तीनों की जांच की और एक बच्ची को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दोनों की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया. टांडा मेडिकल कॉलेज में पहुंचते ही डॉक्टरों ने दूसरी बच्ची को भी मृत घोषित कर दिया. वहीं, दोनों बच्चियों की मां की हालत भी गंभीर बनी हुई है जिसका इलाज टांडा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. मृतक बच्चियों की उम्र 4 साल और सात साल बताई जा रही है.

एएसपी हितेश लखनपाल ने बताया"पुलिस ने मौके पर जाकर खाने के सैंपल ले लिए हैं. भारत सुरक्षा अधिनियम की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर दोनों बच्चियों के शवों को कब्जे में ले लिया गया है जिनका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि खाने में ऐसी कौन सी चीज थी जिससे ये घटना घटी है."

ये भी पढ़ें:"हिमाचल सचिवालय में बंद कर देंगे सारी सेवाएं, मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रियों को नहीं मिलेगा कोई पानी पिलाने वाला"

ABOUT THE AUTHOR

...view details