हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू सरकारी स्कूल में यौन शोषण मामला: 2 छात्राओं के दर्ज हुए बयान, शिक्षक को बुलाया थाने - Girl students Sexual assault case

Girl students Sexual assault case: कुल्लू जिले एक सरकारी स्कूल में शिक्षक पर छात्राओं से यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. पुलिस ने शिकायत पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है.

Girl students Sexual assault case
कुल्लू में छात्राओं का हुआ यौन उत्पीड़न (कॉन्सेप्ट इमेज)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 7, 2024, 12:26 PM IST

कुल्लू: जिले के एक सरकारी स्कूल में नाबालिग छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न का मामला बीते दिन शनिवार को सामने आया था. यौन उत्पीड़न का आरोप स्कूल के ही एक शिक्षक पर लगा है. पुलिस की टीम ने आरोपी शिक्षक को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है. रविवार को शिक्षक से पूछताछ के बाद मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मामले में "दो नाबालिग छात्राओं ने महिला थाने में मामला दर्ज करवाया है. इसके अलावा कुछ अन्य छात्राएं भी आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज करवाने की तैयारी में हैं."ऐसे में आरोपी शिक्षक ने स्कूल में कितनी छात्राओं का यौन उत्पीड़न किया है. यह सब पुलिस की जांच के बाद सामने आएगा. सरकारी स्कूल के शिक्षक के द्वारा इस तरह की हरकत किए जाने से लोगों में खासा रोष है.

इस तरह से उजागर हुआ मामला:

बीते दिन शनिवार को कुल्लू महिला थाना पुलिस को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने मामले की शिकायत दी थी. चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.

कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक छात्राओं से यौन उत्पीड़न मामले में चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर ने महिला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें बताया गया कि मिडिल स्कूल में पढ़ने वाली कई छात्राओं से यौन उत्पीड़न हुआ है. वहीं, छात्राओं के साथ घिनौनी हरकत करने वाला कोई और नहीं, बल्कि स्कूल का ही एक शिक्षक है. ऐसे में पुलिस ने चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की शिकायत पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ शनिवार को ही मामला दर्ज कर लिया था.

इसके बाद महिला थाने की टीम ने दो छात्राओं के बयान दर्ज किए हैं. फिलहाल पुलिस पहले सभी तथ्यों की जांच करेगी. एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने बताया "पुलिस की टीम इस मामले की जांच कर रही है और आरोपी शिक्षक से भी इस बारे पूछताछ की जाएगी. इसके बाद आरोपी शिक्षक पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details