बूंदी. पुलिस ने गैंगरेप के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था. जिसके चलते वह गर्भवती हो गई थी. इस मामले में उसके पिता के साथ थाने में पहुंचकर मुकदमा दर्ज करवाया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद ही आरोपियों की पड़ताल शुरू की गई. मामला कापरेन थाना इलाके का है.
पुलिस उप अधीक्षक केशोरायपाटन आशीष भार्गव ने बताया कि नाबालिग अपने पिता के साथ कापरेन थाना इलाके में ही एक खेत पर झोपड़ी बनाकर रहती थी. उसके पिता खेत मजदूर हैं. जिनके साथ ही बालिका ने आकर 15 मार्च को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि 17 वर्षीय नाबालिग बालिका को बीते दिनों पेट दर्द और उल्टी होने की शिकायत हो रही थी. जिसके बाद उन्होंने चिकित्सकों को दिखाया था और सामने आया कि वह 6 महीने की गर्भवती है. ऐसे में परिजनों ने बालिका से पूछताछ की, तो उसने बताया कि उनकी झोपड़ी के नजदीक के खेत में ही जेसीबी चला रहे दो युवकों ने 8 से 9 महीने पहले उसके साथ दुष्कर्म किया था.