राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गैंगरेप के बाद नाबालिग हुई 6 महीने की गर्भवती, दो आरोपी गिरफ्तार

बूंदी के केशोरापाटन थाना इलाके में एक नाबालिग बालिका के गर्भवती होने का मामला सामने आया. इसमें पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों पर नाबालिग से गैंगरेप का आरोप है.

2 gangrape accused arrested
गैंगरेप मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 17, 2024, 10:20 PM IST

गैंगरेप मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

बूंदी. पुलिस ने गैंगरेप के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था. जिसके चलते वह गर्भवती हो गई थी. इस मामले में उसके पिता के साथ थाने में पहुंचकर मुकदमा दर्ज करवाया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद ही आरोपियों की पड़ताल शुरू की गई. मामला कापरेन थाना इलाके का है.

पुलिस उप अधीक्षक केशोरायपाटन आशीष भार्गव ने बताया कि नाबालिग अपने पिता के साथ कापरेन थाना इलाके में ही एक खेत पर झोपड़ी बनाकर रहती थी. उसके पिता खेत मजदूर हैं. जिनके साथ ही बालिका ने आकर 15 मार्च को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि 17 वर्षीय नाबालिग बालिका को बीते दिनों पेट दर्द और उल्टी होने की शिकायत हो रही थी. जिसके बाद उन्होंने चिकित्सकों को दिखाया था और सामने आया कि वह 6 महीने की गर्भवती है. ऐसे में परिजनों ने बालिका से पूछताछ की, तो उसने बताया कि उनकी झोपड़ी के नजदीक के खेत में ही जेसीबी चला रहे दो युवकों ने 8 से 9 महीने पहले उसके साथ दुष्कर्म किया था.

पढ़ें:खेत में शौच करने गई महिला से गैंगरेप, पति ने दो लोगों के खिलाफ दर्ज करवाया मामला

दर्ज रिपोर्ट के बाद कार्रवाई करते हुए कापरेन के पीपल्या जागीर निवासी 22 वर्षीय प्रवीण गुर्जर और केशोरायपाटन के नौताड़ा निवासी 24 वर्षीय मोनू मीणा को गिरफ्तार किया है. जिन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा. बालिका का परिवार खेत में ही झोपड़ी बनाकर रहता है. जबकि दोनों आरोपी प्रवीण और मोनू पास के खेत में जेसीबी से खुदाई का काम कर रहे थे. इसी दौरान मोबाइल चार्जिंग करने के दौरान नाबालिग और दोनों आरोपियों की जान पहचान हुई थी. इसके बाद ही आरोपियों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details