सिंगरौली :गुरुवार सुबह जिले के बरगवां थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब यहां के केजीएफ रेस्टोरेंट में दो युवकों की लाश मिली. दरअसल, बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम गोंदवाली में संचालित केजीएफ रेस्टोरेंट के एक कमरे में युवकों की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. दोनों इस रेस्टोरेंट में काम करते थे और कल रात खाना खाकर सोने गए थे. सुबह जब काफी देर तक रेस्टोरेंट का कमरा नहीं खुला तो स्थानीय लोगों ने खिड़की से झांककर देखा, तो दोनों मृत पाए गए.
पोस्टमॉर्टम में पता चलेगी मौत की वजह
होटल में काम करने वाले युवकों को मृत देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय बैढ़न भेज दिया है और घटना की जांच में जुट गई है. मौत का कारण स्पष्ट नहीं है. एसडीओपी मोरवा कृष्ण कुमार पांडे ने बताया कि मामाल संदिग्ध माना जा रहा है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.