हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में खाई में गिरी गाड़ी, दो लोगों की हुई मौत और एक शख्स घायल

शिमला में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है. यहां एक गाड़ी खाई में गिर गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.

सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
सड़क हादसे में दो लोगों की मौत (कॉन्सेप्ट इमेज)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 5 hours ago

शिमला:उपमंडल रामपुर के भद्राश इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक घायल व्यक्ति को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल खनेरी इलाज के लिए लाया गया है. बताया जा रहा है कि गाड़ी में एक और शख्स भी सवार था जिसका पता नहीं चल पाया है.

हादसे में शिमला पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया "सड़क हादसा सोमवार देर शाम को हुआ. गाड़ी नम्बर (HP 06 B5069) भद्राश से करीब दो किलोमीटर दूर दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे के वक्त गाड़ी में चार लोग सवार थे."

गाड़ी लिंक रोड से भद्राश से ननखड़ी की तरफ जा रही थी. पुलिस ने बताया कि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. एक घायल का खनेरी अस्पताल में इलाज जा रहा है लेकिन घायल शख्स बयान देने की हालत में नहीं है. ताजा जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम मौके पर गाड़ी में सवार चौथे व्यक्ति की तलाश कर रही है. वहीं, स्थानीय लोग भी पुलिस का सहयोग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details