बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा के तिलैया नदी में नहाने के दौरान 5 बच्चे डूबे, दो बच्चों की मौत - Death By Drowning In Nawada

Death By Drowning In Nawada : नवादा में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. 3 अन्य बच्चों को बचा लिया गया. हादसा तब हुआ जब बच्चे नहा रहे थे. इसी बीच बालू खनन से बने गड्ढे में चले जाने से 5 बच्चे डूबने लगे. तीन बच्चों को निकाल लिया गया लेकिन 2 बच्चों को नहीं बचाया जा सका. पढ़ें पूरी खबर

Etv Bharat
नवादा में डूबने से 2 बच्चों की मौत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 30, 2024, 6:32 PM IST

नवादा : बिहार के नवादा में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई जबकि 3 को बचा लिया गया. हादसा तिलैया नदी में स्नान के दौरान हुआ जहां डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. जबकि, तीन बच्चे बाल-बाल बच गए. एक की हालत नाजुक बनी हुई है. जख्मी बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. घटना रविवार को नवादा जिले के मेसकौर प्रखंड क्षेत्र में हुई. दोनों मृतक मेसकौर के देवरा गांव के निवासी थे.

दो बच्चों की डूबने से मौत: बताया जाता है कि रविवार को सुबह 11 बजे देवरा गांव के कुछ बच्चे पास से गुजर रही तिलैया नदी में स्नान करने गए. पहली बारिश के बाद नदी में पानी का बहाव शुरू हुआ है. स्नान के दौरान ही बच्चे गहरे पानी में चले गए. बच्चों को डूबता देख आसपास रहे लोगों ने बचाने का प्रयास किया.

3 बच्चे बाल-बाल बचे: तीन बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन दो बच्चों की मौत हो गई. मृतकों में शिव कुमार चौधरी का 10 वर्षीय पुत्र सतीश कुमार उर्फ कारू और प्रवीण कुमार का पुत्र 11 वर्षीय पुत्र प्रिंस राज शामिल है. एक बच्चे की हालत थोड़ी नाजुक बताई गई है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

नवादा में डूबने से दो बच्चों की डूबने से मौत (ETV Bharat)

शव का हुआ पोस्टमार्टम: बच्चों की मौत के बाद उनके घरों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. मेसकौर थाना की पुलिस सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों बच्चों के शव को बरामद कर लिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

मॉनसून की बारिश में नदियों में आया पानी : बता दें कि शनिवार की शाम से जिले में मॉनूसन की बारिश हो रही है. सकरी, तिलैया, ढांढर, खुरी सहित प्राय: नदियों में पानी का बहाव शुरू हो गया है. इन नदियों में बालू खनन से जगह-जगह कुआं की शक्ल में गड्ढे बने हुए हैं. ऐसे में जान-माल का खतरा हमेशा बना रहता है. प्रतिवर्ष बरसात के दिनों में इस प्रकार की घटनाएं होती है. सरकार व प्रशासन नदियों में जाने से लोगों काे मना करती है, लेकिन इसका असर होता नहीं है. जिसका परिणाम देवरा जैसी घटनाएं सामने आती है.

ये भी पढ़े-

मोतिहारी में सोमवती नदी में डूबने से भाई-बहन की मौत, स्नान करने के दौरान हुआ हादसा - Death By Drowning In motihari

सीतामढ़ी के बागमती नदी में नहाने गए 4 बच्चे डूबे, 3 का शव बरामद, 1 की तलाश जारी - 4 children drowned in Sitamarhi

ABOUT THE AUTHOR

...view details