नवादा : बिहार के नवादा में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई जबकि 3 को बचा लिया गया. हादसा तिलैया नदी में स्नान के दौरान हुआ जहां डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. जबकि, तीन बच्चे बाल-बाल बच गए. एक की हालत नाजुक बनी हुई है. जख्मी बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. घटना रविवार को नवादा जिले के मेसकौर प्रखंड क्षेत्र में हुई. दोनों मृतक मेसकौर के देवरा गांव के निवासी थे.
दो बच्चों की डूबने से मौत: बताया जाता है कि रविवार को सुबह 11 बजे देवरा गांव के कुछ बच्चे पास से गुजर रही तिलैया नदी में स्नान करने गए. पहली बारिश के बाद नदी में पानी का बहाव शुरू हुआ है. स्नान के दौरान ही बच्चे गहरे पानी में चले गए. बच्चों को डूबता देख आसपास रहे लोगों ने बचाने का प्रयास किया.
3 बच्चे बाल-बाल बचे: तीन बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन दो बच्चों की मौत हो गई. मृतकों में शिव कुमार चौधरी का 10 वर्षीय पुत्र सतीश कुमार उर्फ कारू और प्रवीण कुमार का पुत्र 11 वर्षीय पुत्र प्रिंस राज शामिल है. एक बच्चे की हालत थोड़ी नाजुक बताई गई है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
शव का हुआ पोस्टमार्टम: बच्चों की मौत के बाद उनके घरों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. मेसकौर थाना की पुलिस सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों बच्चों के शव को बरामद कर लिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.