पटना: राजधानी पटना में 1 दिसंबर को सुबह-सुबह नशा के खिलाफ मैराथन दौड़ होगा. रविवार 1 दिसंबर को सुबह 5:00 बैडमिंटन की स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना करेंगी. मैराथन की शुरुआत पटना के गांधी मैदान से होगी. मैराथन दौड़ चार प्रकार की होगी जिसमें 42 किलोमीटर की फुल मैराथन, 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन, 10 किलोमीटर की दौड़ और 5 किलोमीटर की दौड़ होगी. मैराथन में 50 लाख की पुरस्कार राशि रखी गई है जो अलग-अलग विजेताओं में बंटेंगे.
किसे कितना मिलेगा पुरस्कारः फुल मैराथन का नेशनल रिकॉर्ड बनाने पर 3 लाख और हाफ मैराथन में नेशनल रिकॉर्ड बनाने पर 2 लाख नकद इनाम मिलेगा. इस बार बिहार फास्टेस्ट श्रेणी भी जोड़ी गई है. इसमें बिहार की सबसे तेज फुल मैराथन धावक को एक लाख, हाफ मैराथन के विजेता को 50 हजार, 10 किलोमीटर के विजेता को 30 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा. सभी श्रेणियां में प्रथम तीन स्थान पर आने वालों को 20 हजार से लेकर अधिकतम 30 हजार तक का इनाम दिया जाएगा.
डीजे ओली की होगी प्रस्तुति: जिला प्रशासन पटना ने जानकारी दी है कि बिहार को नशा मुक्त बनाने की उद्देश्य से मध्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग की ओर से यह मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. पटना मैराथन, में इस बार कई अंतरराष्ट्रीय धावकों ने अपना निबंधन कराया है. मैराथन के लिए युवाओं ने भी बढ़ चढ़कर निबंधन करवाया है. पटना मैराथन में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डीजे ऑली जैसे कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे, जिससे प्रतिभागियों और दर्शकों का उत्साह दोगुना होगा.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में सरकारी नौकरी की बहार, इन विभागों में बंपर वैकेंसी, 597 पदों पर होगी भर्ती - Bihar Government Job