बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दीपावली के एक दिन पहले बुझे घर के 'चिराग', डूबने से 2 बच्चों और एक किशोरी की मौत

दीपावली से पहले डूबने से 2 बच्चों और एक किशोरी की मौत हो गई. दोनों की मौत से मातम पसर गया. पढ़ें-

Etv Bharat
डूबने से मौत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 6 hours ago

नालंदा : बिहार के नालंदा में छोटी दीपावली के दिन तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई. दीवाली के दिन 3 घरों का चिराग बुझ गया है. मामला नगर थाना क्षेत्र के पुरानी जेल गेट के सामने स्थित छठ घाट का है. जहां तालाब में पैसा चुनने के दौरान दो बच्चे की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक बच्ची की मोहद्दीनपुर गांव के गोइठवा नदी में डूबने से मौत हो गई. घटना से परिवार में कोहराम मच गया.

डूबने से 3 की मौत : मृतक की पहचान मथुरिया मोहल्ला निवासी सागर पांडे के 9 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार और अम्बेर मोहल्ला निवासी सुरेंद्र यादव का 11 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार एवं मोहद्दीनपुर गांव निवासी की 15 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी शामिल है. घटना के संबंध में स्थानीय वार्ड पार्षद का आरोप है कि स्मार्ट सिटी के तहत तालाब का जीणोद्धार कराया है, लेकिन लेवल को नहीं मिलाया गया. जिसके कारण तालाब में कहीं गहराई ज़्यादा है तो कहीं कम. ऐसे में यह तालाब खतरनाक हो गया है.

ऐसे हुआ हादसा : वहीं, परिवार के लोगों ने बताया कि आदित्य कुमार और सुभम कुमार दोस्तों के साथ टिकुलीपर स्थित तालाब के पास गया था. जहां पैर फिसलने से दोनों तालाब में गिर गहरे पानी में चले गये. दूसरे साथियों ने डूबने का शोर मचाया तो स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला और डॉयल 112 की पुलिस द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया.

अलग-अलग हुई घटना: वहीं, काजल कुमारी सहेली के साथ शौच करने गई तो पैर फिसलने से गोइठवा नदी में डूब गई. स्थानीय लोगों की मदद से किशोरी को बाहर निकाला गया. सभी के शव को पुलिस ने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप कर बिहारशरीफ सीओ प्रभात रंजन ने सदर अस्पताल पहुंच मृतक के आश्रितों को तत्काल 20-20 हजार का सहायता राशि सौंप आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंं-

ABOUT THE AUTHOR

...view details