नालंदा : बिहार के नालंदा में छोटी दीपावली के दिन तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई. दीवाली के दिन 3 घरों का चिराग बुझ गया है. मामला नगर थाना क्षेत्र के पुरानी जेल गेट के सामने स्थित छठ घाट का है. जहां तालाब में पैसा चुनने के दौरान दो बच्चे की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक बच्ची की मोहद्दीनपुर गांव के गोइठवा नदी में डूबने से मौत हो गई. घटना से परिवार में कोहराम मच गया.
डूबने से 3 की मौत : मृतक की पहचान मथुरिया मोहल्ला निवासी सागर पांडे के 9 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार और अम्बेर मोहल्ला निवासी सुरेंद्र यादव का 11 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार एवं मोहद्दीनपुर गांव निवासी की 15 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी शामिल है. घटना के संबंध में स्थानीय वार्ड पार्षद का आरोप है कि स्मार्ट सिटी के तहत तालाब का जीणोद्धार कराया है, लेकिन लेवल को नहीं मिलाया गया. जिसके कारण तालाब में कहीं गहराई ज़्यादा है तो कहीं कम. ऐसे में यह तालाब खतरनाक हो गया है.