हमीरपुर: जिला के बड़सर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दो युवक खुद को इंजेक्शन लगाते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो पुलिस तक पहुंच गया.
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छानबीन शुरू कर दी है. दोनों युवकों की पहचान कर ली गई है और दोनों से पूछताछ जारी है. वीडियो में एक युवक ने हाथ में इंजेक्शन लिया है और वह दूसरे युवक को इंजेक्शन लगा रहा है. यह घटना ग्राम पंचायत बड़सर के पुराने भवन की है.
हमीरपुर पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ने बताया"पुलिस ने वीडियो में दिख रहे चिन्हित स्थान का पता लगाकर युवकों की पहचान कर ली है. युवकों से पुलिस ने पूछताछ की जिसमें उन्होंने किसी भी प्रकार का नशा न लेने की बात कही. पुलिस संबंधित युवकों के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है."