उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर में 2 बाइकों की भीषण टक्कर; 3 युवकों की मौत, 2 की हालत गंभीर - GHAZIPUR ACCIDENT

कासिमाबाद में शुक्रवार की देर रात हादसा, मरने वालों में 2 युवक एक ही गांव के रहने वाले थे.

गाजीपुर में हुए हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई.
गाजीपुर में हुए हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 4, 2025, 9:05 AM IST

गाजीपुर :कासिमाबाद इलाके में बड़ौरा मिल के पास 2 बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा शुक्रवार की देर रात हुआ. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. पुलिस ग्रामीणों की मदद से घायलों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने यहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

सनेहुआ गांव निवासी शक्ति गुप्ता (25) और दिनेश राजभर (40) रात में कासिमाबाद से बाइक सही कराकर गांव जा रहे थे. बाइक शक्ति गुप्ता चला रहा था. दूसरी तरफ से मुबारकपुर गंगौली निवासी पंकज कुमार (25), एडीसन (22) व शक्करपुर गांव निवासी अमित कुमार (25) एक ही बाइक से मऊ से प्रदर्शनी देखकर घर जा रहे थे.

इस दौरान जैसे ही दोनों बाइकें बड़ौरा कटाई मिल के गेट के पास पहुंची. आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइकों के परखच्चे उड़ गए. हादसे में पंकज कुमार, दिनेश राजभर व शक्ति गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई. किसी भी बाइक सवार ने हेलमेट नहीं लगाया था. कोतवाल महेंद्र सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.

वहां हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. हादसे में जान गंवाने युवकों के गांवों में भी मातम पसरा है. मरने वालों में दो युवक एक ही गांव के रहने वाले थे. हादसे का कारण ओवरस्पीड बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें :यूपी में कोहरे का कहर: अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा, दो लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details