हमीरपुर: भंग हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के पेपर लीक मामले में 14वीं एफआईआर दर्ज हो गई है. मामले में विजिलेंस की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. असिस्टेंट स्टोर कीपर (पोस्ट कोड 822) में पेपर लीक की पुष्टि होने के बाद पिछले महीने यह एफआईआर दर्ज हुई है.
इस मामले में दो आरोपियों को विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार कर शनिवार को हमीरपुर कोर्ट में पेश किया है. इन आरोपियों को कोर्ट ने 20 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर भेजा है. एसपी विजिलेंस कुलभूषण वर्मा ने कहा"दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में शनिवार को पेश किया गया."
आरोपियों को 20 अगस्त तक पुलिस रिमांड मिला है. आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी. बता दें कि विजिलेंस ने आरोपियों को हमीरपुर और ऊना से शुक्रवार रात को गिरफ्तार किया था.