नई दिल्ली:आउटर दिल्ली पुलिस टीम ने तीन ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से दो युवकों ने सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ रील बनाकर डाली थी. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस मामले में नागलोई पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया. नागलोई पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में दो युवक सोशल मीडिया पर हथियार के साथ वीडियो बनाते थे. जबकि एक आरोपी ने इन दोनों को हथियार सप्लाई किया था.
तीसरे आरोपी ने इन लोगों को पिस्टल मुहैया करवाई थी. अभी इस मामले में चौथा साथी फरार बताया जा रहा है. गिरफ्तार हुए तीनों के नाम मानव, अनुराग और राघव है. मानव और अनुराग को दिल्ली पुलिस ने अरेस्ट कर उनके कब्जे से एक कंट्री में मेड पिस्टल और लाइव कार्टेज और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है जो रणहौला इलाके से चोरी की गई थी. जबकि तीसरे शख्स राघव ने इन्हें पिस्टल दी थी, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
पिस्टल के सप्लायर राघव पर 25 मामले पहले से दर्ज :दिल्ली पुलिस के मुताबिक वीडियो में दिख रहा तीसरा शख्स करण अभी फरार है. उसे भी जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा. उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक पिस्टल के सप्लायर राघव पर 25 मामले दर्ज है जो चोरी और झपटमारी के है. इसके अलावा गुलशन नाम के एक और शख्स को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गुलशन ने ही राघव को पिस्टल दी थी.