दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में सोशल मीडिया पर हथियार के साथ रील बनाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, चौथा अभी भी फरार - 2 ACCUSED ONE SUPPLIER ARRESTED

दिल्ली पुलिस टीम ने तीन ऐसे लोगों को पकड़ा है जिन्होंने सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ रील बनाकर अपलोड किया था.

सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ रील डालने पर हुई गिरफ्तारी
सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ रील डालने पर हुई गिरफ्तारी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 24, 2024, 7:54 PM IST

नई दिल्ली:आउटर दिल्ली पुलिस टीम ने तीन ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से दो युवकों ने सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ रील बनाकर डाली थी. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस मामले में नागलोई पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया. नागलोई पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में दो युवक सोशल मीडिया पर हथियार के साथ वीडियो बनाते थे. जबकि एक आरोपी ने इन दोनों को हथियार सप्लाई किया था.

तीसरे आरोपी ने इन लोगों को पिस्टल मुहैया करवाई थी. अभी इस मामले में चौथा साथी फरार बताया जा रहा है. गिरफ्तार हुए तीनों के नाम मानव, अनुराग और राघव है. मानव और अनुराग को दिल्ली पुलिस ने अरेस्ट कर उनके कब्जे से एक कंट्री में मेड पिस्टल और लाइव कार्टेज और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है जो रणहौला इलाके से चोरी की गई थी. जबकि तीसरे शख्स राघव ने इन्हें पिस्टल दी थी, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

पिस्टल के सप्लायर राघव पर 25 मामले पहले से दर्ज (ETV BHARAT)

पिस्टल के सप्लायर राघव पर 25 मामले पहले से दर्ज :दिल्ली पुलिस के मुताबिक वीडियो में दिख रहा तीसरा शख्स करण अभी फरार है. उसे भी जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा. उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक पिस्टल के सप्लायर राघव पर 25 मामले दर्ज है जो चोरी और झपटमारी के है. इसके अलावा गुलशन नाम के एक और शख्स को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गुलशन ने ही राघव को पिस्टल दी थी.

गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी :फिलहाल दिल्ली पुलिस गुलशन से पूछताछ कर ये जानने में जुटे है कि गुलशन को ये पिस्टल किसने दी थी. क्या कहीं ऐसा तो नहीं कि गुलशन किसी बड़े हथियार सप्लायर से जुड़ा हुआ था. हालांकि गुलशन पर NDPS के मामले भी दर्ज है वो कुछ वक्त पहले ही जेल से बाहर आया है.

गिरफ्तार आरोपी गुलशन से भी पूछताछ जारी (ETV BHARAT)

पुलिस हर एंग्ल से मामले की कर रही जांच :फिलहाल पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच में जुटी है. फिलहाल इस मामले में दिल्ली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें वीडियो में दिख रहे तीन लोगों में से दो शामिल थे. जिनमें से दो को गिरफ्तार किया गया है. अभी एक करण नाम का सख्स फरार है उसे भी दिल्ली पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी ऐसा पुलिस ने दावा किया है.

ये भी पढ़ें :

ABOUT THE AUTHOR

...view details