मुजफ्फरपुर:मुजफ्फरपुर डीआरसीसी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने वाले छात्रों पर कार्रवाई करने जा रहा है. डीआरसीसी सहायक प्रबंधक अलका झा ने इसकी जानकारी दी. कहा कि इस योजना के तहत 21124 छात्रों को लोन दिया गया था. इसमें 1927 छात्रों ने अब तक पैसा वापस नहीं किया है. इन छात्रों को डिफॉल्टर घोषित किया गया है. इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
किसे मिल रहा लोन: दरअसल, बिहार सरकार 12वीं पास छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत उच्च शिक्षा के लिए लोन दे रही है. इच्छुक छात्र/छात्राओं को शिक्षा वित्त निगम के माध्यम से 4 लाख रुपये तक शिक्षा ऋण देने का प्रावधान है. ब्याज दर पुरुष आवेदकों से 4% तथा महिला, दिव्यांगों एवं ट्रांसजेन्डर आवेदकों से 1% के दर से दिया जा रहा है.
'प्राथमिकी दर्ज होगी': अलका झा ने बताया कि जिन छात्रों को लोन दिया गया है. उनके पाठ्यक्रम की अवधि और अधिस्थगन अवधि (ऋण को रोकने का समय) भी पूर्ण हो चुका है. उन आवेदकों से शिक्षा ऋण की वसूली की जानी है. 1927 छात्रों ने अब तक ना तो ऋण वापस कर रहे हैं और ना ही कोई सूचना दे रहे हैं. अलका झा ने बताया कि ऐसे ही छात्रों पर प्राथमिकी दर्ज होगी.
"21124 छात्रों को लोन दिया गया था. इसमें 1927 छात्रों ने अब तक पैसा वापस नहीं किया है. इन सभी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. कार्रवाई से बचना है तो लोन नहीं चुकाने में देरी का कारण बताना होगा." -अलका झा, डीआरसीसी सहायक प्रबंधक, मुजफ्फरपुर