उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बसंत पंचमी पर महाकुंभ की ट्रेनें फुल, 185 रोडवेज बसें बनेंगी श्रद्धालुओं का सहारा - MAHAKUMBH BUS SERVICE

बसंत पंचमी पर ट्रेनों में लंबी वेटिंग से यात्रियों को हो रही है परेशानी. एक-एक सीट के लिए करनी पड़ रही है मशक्कत.

महाकुंभ की ट्रेनें फुल
महाकुंभ की ट्रेनें फुल (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 1, 2025, 10:43 AM IST

लखनऊ: बसंत-पंचमी पर स्नान के लिए महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए ट्रेनों में सीटें नहीं हैं. स्लीपर में सीटें फुल हैं. एसी में लंबी वेटिंग है. आठ हजार यात्री कतार में हैं. ऐसे में रोडवेज की 185 बसें यात्रियों को राहत देंगी, लेकिन यात्रियों को एक-एक सीट के लिए कड़ी मशक्कत करनी होगी.

दो फरवरी को बसंत पंचमी है. प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में बसंत पर शाही स्नान होता है. महाकुंभ में स्नान के लिए लखनऊ से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जाते हैं, लेकिन लखनऊ से प्रयागराज की ट्रेनें फूल होने से यात्री परेशान हो रहे हैं. 2 फरवरी को को बसंत पंचमी है. ऐसे में 1 फरवरी को यात्री प्रयागराज रवाना होंगे.

बरेली प्रयागराज एक्सप्रेस की स्लीपर में 111, थर्ड एसी में 59, सेकेंड एसी में 37 वेटिंग चल रही है. लखनऊ प्रयागराज इंटरसिटी की चेयरकार में 94 वेटिंग है. नौचंदी एक्सप्रेस की स्लीपर, थर्ड, सेकेंड व फर्स्ट एसी फूल है. गंगा गोमती एक्सप्रेस की चेयरकार में 67 वेटिंग है. योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस में की स्लीपर, थर्ड व सेकेंड एसी में वेटिंग अधिक होने से बुकिंग बंद हो गई है. त्रिवेणी एक्सप्रेस कैंसिल है. इससे मुसीबतें बढ़ गई हैं.

185 रोडवेज बसों से राहत की उम्मीद:लखनऊ से प्रयागराज के लिए रोडवेज प्रशासन की ओर से 185 से अधिक बसों का संचालन किया जा रहा है. आलमबाग बस टर्मिनल, कमता, कैसरवाग, चारबाग से इन बसों का संचालन किया जा रहा है. हालांकि ट्रेनों में वेटिंग से यात्रियों को बसों का सहारा है. पर भीड़ के चलते सीटों के लिए मारामारी बनी रहेगी.

यह भी पढ़ें:लखनऊ में सड़क हादसा, कार डिवाइडर से टकराई, 12वीं के छात्र की मौत

यह भी पढ़ें:27 वर्ष बाद पिता की मौत का बेटे ने लिया बदला, सुपारी लेने वाला शूटर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details