राजस्थान

rajasthan

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कोटा से कटनी बीना होकर चलने वाली ये 18 ट्रेनें रहेंगी रद्द, इन्हें देखकर ही बनाएं यात्रा प्लान - 18 trains cancelled

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 21, 2024, 1:24 PM IST

नई रेल लाइन बिछाने को लेकर आगामी दिनों में कटनी - मुंडावरा और बीना खंड में कार्य होगा, जिसके चलते कोटा से चलने वाली 2 और कोटा होकर चलने वाली 16 रेल गाड़ियां प्रभावित होगी, जिन्हें रद्द किया गया है. अधिकांश रेलगाड़ियां 24 अगस्त से 13 सितंबर के बीच रद्द रहेगी.

18 TRAINS CANCELLED
कोटा से कटनी बीना होकर चलने वाली 18 ट्रेनें रहेगी रद्द (File Photo)

कोटा. रेल पटरी के रखरखाव और नई रेल लाइन बिछाने को लेकर आगामी दिनों में कटनी - मुंडावरा और बीना खंड में कार्य होगा, जिसके चलते कोटा से चलने वाली 2 और कोटा होकर चलने वाली 16 रेल गाड़ियां प्रभावित होगी. जिन्हें रद्द किया गया है. अधिकांश रेलगाड़ियां 24 अगस्त से लेकर 13 सितंबर के बीच रद्द रहेगी. इनमें पटना, कोलकाता, अजमेर भागलपुर, विशाखापट्टनम, उदयपुर, पुरी और बीकानेर स्टेशन जाने वाली ट्रेन शामिल हैं.

कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि जबलपुर मंडल के कटनी मुडवारा-बीना खंड में दमोह स्टेशन पर तीसरी लाइन के कार्य के लिए प्री-नॉन इंटरलॉकिंग व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होगा.

इसे भी पढ़ें :रक्षा बंधन पर मिली दिवाली तक की खुशी: बांद्रा गोरखपुर स्पेशल ट्रेन को बढ़ाया नवंबर तक - Special Train Extended

ये 18 ट्रेनें रहेगी पूरी तरह से निरस्त :

क्रम सं. ट्रेन नम्बर कहां से कहां रद्द की तारीख ट्रिप
1
09817
कोटा-दानापुर स्पेशल ट्रेन 24 व 31 अगस्त और 7 सितंबर 3 ट्रिप
2 09818 दानापुर-कोटा स्पेशल ट्रेन 25 अगस्त, 1 व 8 सितंबर 3 ट्रिप
3 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस 5 व 12 सितंबर 2 ट्रिप
4 13424 अजमेर भागलपुर एक्सप्रेस 6 व 13 सितंबर 2 ट्रिप
5 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस 30 अगस्त व 6 सितंबर 2 ट्रिप
6 18010 अजमेर -संतरागाछी एक्सप्रेस 1 व 8 सितंबर 2 ट्रिप
7 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस 26 अगस्त, 2 व 9 सितंबर 3 ट्रिप
8 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस 27 अगस्त, 3 व 10 सितंबर 3 ट्रिप
9 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस 8 सितंबर 1 ट्रिप
10 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस 9 सितंबर 1 ट्रिप
11 18573 विशाखापत्तनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस 29 अगस्त
12 18574 भगत की कोठी -विशाखापत्तनम एक्सप्रेस 31 अगस्त 11 ट्रिप ट्रिप
13 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 24 और 31 अगस्त 2 ट्रिप
14 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस 25 अगस्त और 1 सितंबर 2 ट्रिप
15 19607 कोलकाता-अजमेर एक्सप्रेस 29 अगस्त, 5 और 12 सितंबर 3 ट्रिप
16 19608 अजमेर-कोलकाता एक्सप्रेस 26 अगस्त, 2 व 9 सितंबर 3 ट्रिप
17 20471 लालगढ़-पुरी एक्सप्रेस 8 सितंबर 1 ट्रिप
18 20472 पुरी-लालगढ़ एक्सप्रेस 11 सितंबर 1 ट्रिप

ABOUT THE AUTHOR

...view details