यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कोटा से कटनी बीना होकर चलने वाली ये 18 ट्रेनें रहेंगी रद्द, इन्हें देखकर ही बनाएं यात्रा प्लान - 18 trains cancelled - 18 TRAINS CANCELLED
नई रेल लाइन बिछाने को लेकर आगामी दिनों में कटनी - मुंडावरा और बीना खंड में कार्य होगा, जिसके चलते कोटा से चलने वाली 2 और कोटा होकर चलने वाली 16 रेल गाड़ियां प्रभावित होगी, जिन्हें रद्द किया गया है. अधिकांश रेलगाड़ियां 24 अगस्त से 13 सितंबर के बीच रद्द रहेगी.
कोटा से कटनी बीना होकर चलने वाली 18 ट्रेनें रहेगी रद्द (File Photo)
कोटा. रेल पटरी के रखरखाव और नई रेल लाइन बिछाने को लेकर आगामी दिनों में कटनी - मुंडावरा और बीना खंड में कार्य होगा, जिसके चलते कोटा से चलने वाली 2 और कोटा होकर चलने वाली 16 रेल गाड़ियां प्रभावित होगी. जिन्हें रद्द किया गया है. अधिकांश रेलगाड़ियां 24 अगस्त से लेकर 13 सितंबर के बीच रद्द रहेगी. इनमें पटना, कोलकाता, अजमेर भागलपुर, विशाखापट्टनम, उदयपुर, पुरी और बीकानेर स्टेशन जाने वाली ट्रेन शामिल हैं.
कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि जबलपुर मंडल के कटनी मुडवारा-बीना खंड में दमोह स्टेशन पर तीसरी लाइन के कार्य के लिए प्री-नॉन इंटरलॉकिंग व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होगा.