लखनऊः लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 8 सीटों पर 175 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन गुरुवार को 8 सीटों पर 94 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों के पास दाखिल किए हैं. इसके पहले 81 नामांकन हुआ था. मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि दूसरे चरण के लिए प्रत्याशियों के नामांकन के लिए 28 मार्च को अधिसूचना जारी हुई थी. इसके बाद विभिन्न राजनीतिक दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों की ओर से नामांकन दाखिल किए गए हैं. गाजियाबाद में सर्वाधिक 35 और बुलन्दशहर (अ0जा0) में सबसे कम 10 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि द्वितीय चरण के 8 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल थी. नामांकन पत्रों की जांच 5 अप्रैल को की जायेगी. 08 अप्रैल सोमवार को दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है. दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा.
अमरोहा लोकसभा सीटः इस लोकसभा सीट के लिए कुल 21 नामांकन हुआ, जिसमें गुरुवार 9 उम्मीदवारों ने नामांकन किया. भारतीय जनता पार्टी से रमेश, राष्ट्रीय जनसंचार दल से वीर सिंह, जनहित पार्टी प्रगतिशील से अंजू, ड्राइवर समाज पार्टी से अजय पाल सिंह उर्फ अजय सिंह, अखिल भारतीय परिवार पार्टी से सुहैल हैदर, निर्दलीय प्रत्याशियों में जीतपाल राणा, दानिश, सुरेश, नईमुद्दीन ने नामांकन किया है.
मेरठ लोकसभा सीटः इस निर्वाचन क्षेत्र के लिए 22 नामांकन हुआ है, जिसमें 13 प्रत्याशियों ने आखिरी दिन नामांकन किया. समाजवादी पार्टी से सुनीता वर्मा, स्वतंत्र जनताराज पार्टी से धरमराज छावड़िया, पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी से मोहम्मद रिजवान, राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी सत्या से भूपेन्द्र सिंह, जय समता पार्टी से धर्मवीर, राष्ट्रीय जनसंचार दल से सोनू कुमार, राष्ट्रीय समाज दल (आर) से रामसरन सैनी, सबसे अच्छी पार्टी से अफजाल, स्वतंत्र प्रत्याशियों में अनिल कुमार, प्रमोद कुमार, राकेश उप्पल, मयंक कुमार, मो. अफजाल ने इस सीट से नामांकन दाखिल किया है.
बागपत लोकसभा सीटः इस निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 16 नामांकन हुआ, जिसमें गुरुवार को 8 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इसमें समाजवादी पार्टी से अमर पाल, स्वतंत्र जनता राज पार्टी से सुखवीर सिंह, समाजसेवा पार्टी से इस्तकार अली, ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लाक से नरेन्द्र कुमार, स्वतंत्र प्रत्याशियों में पूजा कुशवाह, नजीम प्रवीन, रामकुमार, फिरदौस ने नामांकन किया है.
गाजियाबाद लोकसभाःइस सीट के लिए 35 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. जबकि आखिरी दिन गुरुवार को 22 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. सनातन संस्कृति रक्षा दल से ललित मोहन त्यागी, पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी से वीरेन्द्र कुमार, समाज विकास क्रांति पार्टी से नमह, सम्राट मिहिरभोज समाज पार्टी से कुलभूषण त्यागी, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से जगनेश कुमार, राष्ट्रीय समाज पक्ष से हरीश चन्द, नेशनल जनदल से मो. आलम, नागरिक चेतना पार्टी से त्रिवेदी शर्मा, राष्ट्र निर्माण पार्टी से आनन्द कुमार, भारतीय महासंघ पार्टी से अमित गुप्ता, भारतीय जवान किसान पार्टी से उदय सिंह, निर्दलीय प्रत्याशियों में अमन कुमार, कविता, राम प्रसाद पाण्डेय, अभिषेक पुंडीर, औरंगजेब, कौशल सिंह, अखिलेश कुमार, सोनी, सुधीर कुमार, शमशेर अली, शमशेर राणा ने नामांकन किया है.