झालावाड़.जिले की मानव तस्करी विरोधी यूनिट तथा चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए ऑपरेशन मासूम के तहत झालावाड़ तथा झालरापाटन में अलग-अलग वर्कशॉप पर काम कर रहे 18 वर्ष से कम उम्र के 17 बाल श्रमिकों को बालश्रम से मुक्त करवाया गया है. इस दौरान मानव तस्करी यूनिट ने उनके परिजनों तथा बच्चों को बालश्रम के दुष्परिणामों की जानकारी भी दी.
पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि गत दिनों शहर की कुछ दुकानों पर बाल श्रमिकों को काम में नियोजित करने की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस की मानव तस्करी विरोधी यूनिट तथा चाइल्ड हेल्पलाइन ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. इस ऑपरेशन के दौरान तस्करी विरोधी यूनिट तथा चाइल्ड हेल्पलाइन के द्वारा झालावाड़ तथा झालरापाटन कस्बे में विभिन्न दुकानों पर काम कर रहे 17 बाल मजदूरों को मजदूरी करते हुए पाया गया. इसके बाद सभी बाल श्रमिकों दुकानों से मुक्त कराकर बच्चों तथा उनके परिजनों से समझाइश की गई.