बगोदर, गिरिडीह: गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे के निकट संचालित एक होटल में एसडीपीओ धनंजय कुमार राम के नेतृत्व में पुलिस ने छापा मारा है. इस दौरान होटल के कमरों में ठहरे 16 युवक- युवतियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इसके साथ ही कमरों से आपत्तिजनक सामग्रियां भी पुलिस ने बरामद की हैं.
पुलिस के अनुसार एसपी दीपक शर्मा को मिली गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ ये लड़के-लड़कियां गलत मंशा से होटल में ठहरे हुए हैं. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम बनाई और थाना प्रभारी सुख सागर सिंह चौधरी के साथ मिलकर छापेमारी की.
छापेमारी की कार्रवाई की और 16 युवक-युवतियों को पकड़ा. पकड़े गए सभी युवा लोकल हैं और कॉलेज में पढ़ाई करते हैं. फिलहाल पुलिस इनसे बगोदर थाने में लाकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने होटल से एक रजिस्टर भी जब्त किया है, जिसे खंगाला जा रहा है. इसके अलावा होटल की संचालक जो महिला हैं उन्हें भी हिरासत में लिया गया है. पकड़े गए लोगों से पूछताछ और मामले की छानबीन के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.