बालोतरा.जिले के समदड़ी तहसील के करमावास गांव के प्रवासी जो देश के अन्य राज्यों में अपना छोटा-मोटा बिजनेस का कारोबार करते हैं, उनकी ओर से पर्यावरण को लेकर एक मुहिम चलाई गई है. व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लोगों ने करीब 15 लाख रुपए का चंदा इकट्ठा किया है, जिससे गांव के मुक्तिधाम में 1100 पौधे लगाए जाएंगे.
दरअसल, स्थानीय निवासी प्रवासी नेमाराम चौधरी ने व्हाट्सप ग्रुप बनाया था. उद्देश्य था कि अपनी जन्मभूमि के पर्यावरण को बचाने के लिए कुछ अलग करें. इसके लिए उन्होंने गांव के प्रवासियों को जोड़ा और गांव को हरा भरा बनाने के लिए सहयोग की अपील की. जिस पर ग्रुप के सदस्यों ने कुछ न कुछ राशि डोनेट की जिसमें 15 लाख रुपए इकट्ठे हो गए. अब सभी गांव वालों की मदद से गांव के तालाब के पास मुक्तिधाम को साफ सुथरा करवा कर पौधे लगा रहे हैं. प्रवासियों की ओर से अलग-अलग किस्म के 1100 पौधे लगाए जाएंगे. बारिश के मौसम में पौधों को जल्द लगाया जाए, इसकी तैयारी में जेसीबी मशीन की मदद से गड्ढे खोदे गए हैं.