दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: चौथे दिन 15 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, अब तक कुल 56 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा - LOKSABHA ELECTION 2024 - LOKSABHA ELECTION 2024

4th DAY NOMINATION IN DELHI: 18वीं लोकसभा के चुनाव के लिए राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कुल 15 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया. इसके साथ ही अब तक कुल 56 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है.

दिल्ली में चौथे दिन 15 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
दिल्ली में चौथे दिन 15 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 2, 2024, 10:44 PM IST

नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली में 18वीं लोकसभा के चुनाव में नामांकन करने की प्रक्रिया के चौथे दिन सभी सात सीटों पर 15 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. नामांकन करने वालों में प्रमुख रूप से पश्चिमी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी कंवलजीत सेहरावत रहीं. इससे पहले बुधवार को नामांकन के तीसरे दिन सात सीटों पर 15 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. चौथे दिन चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी और उत्तर पश्चिमी दिल्ली सीट से तीन-तीन प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया.

पश्चिमी दिल्ली से चार और दक्षिणी दिल्ली से दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया, जबकि गुरुवार को पूर्वी दिल्ली व नई दिल्ली सीट से कोई नामांकन नहीं हुआ. नामांकन के चौथे दिन कुल 15 प्रत्याशियों ने 23 नामांकन पत्र दाखिल किए. इससे पहले सोमवार व मंगलवार को 13-13 और बुधवार को 15 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था. इस तरह दिल्ली में अभी तक नामांकन करने वाले प्रत्याशियों की संख्या 56 हो गई है.

ये भी पढ़ें: नॉर्थ ईस्‍ट लोकसभा सीट पर मनोज त‍िवारी ने भरा नामांकन पर्चा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर साधा निशाना

चांदनी चौक सीट के लिए नामांकन करने वालों में निर्दलीय अशोक कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय रिपब्लिकन पार्टी के समीर मिर्जा और भारत लोक सेवक पार्टी से राजेश गुप्ता शामिल हैं. उत्तर पूर्वी दिल्ली से निर्दलीय सुनीता देवी, विजय कुमार झा और पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी से संजीव कुमार ने नामांकन किया. उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से प्रबुद्ध रिपब्लिकन पार्टी से कृपाल, राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी (सेक्युलर) से संजय कुमार और निर्दलीय दुर्गा प्रसाद ने नामांकन किया.

वहीं, पश्चिमी दिल्ली सीट से भाजपा प्रत्याशी कंवलजीत सेहरावत ने नामांकन किया. कंवलजीत ने नामांकन के दो सेट दाखिल किए. वहीं, उनके पति राजकुमार सेहरावत ने भी उनके डमी प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया. इसके अलावा पश्चिमी दिल्ली सीट से गरीब आदमी पार्टी से रमेश कुमार जैन और अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया से सुनील मेघवाल ने नामांकन भरा.

दक्षिणी दिल्ली से निर्दलीय शंकर डे और और बहुजन समाज पार्टी से अब्दुल बासित ने नामांकन किया. नामांकन के दो सेट दाखिल करने वालों में पश्चिमी दिल्ली से भाजपा की प्रत्याशी कंवलजीत सेहरावत और उत्तर पश्चिमी दिल्ली से निर्दलीय प्रत्याशी दुर्गा प्रसाद शामिल हैं.

लोकसभा सीट नामांकन की संख्या
चांदनी चौक तीन
उत्तर पूर्वी तीन
पूर्वी दिल्ली शून्य
नई दिल्ली शून्य
उत्तर पश्चिम तीन
पश्चिमी दिल्ली चार
दक्षिणी दिल्ली दो


ये भी पढ़ें: वेस्ट दिल्ली लोकसभा सीट: राजस्थान CM भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में कमलजीत सहरावत ने भरा नामांकन पर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details