बारां. जिले के कस्बा थाना इलाके के एक गांव में रहने वाली करीब 14 वर्षीय आदिवासी किशोरी के साथ जैसलमेर के मोहनगढ़ थाना इलाके में सोमवार को सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला सामने आया है. किशोरी के शव को लेकर जैसलमेर से ठेकेदार के दो कर्मचारी मंगलवार शाम बारां के कस्बा थाना इलाके में उसके गांव पहुंचे.
किशोरी के साथ ज्यादती की जानकारी के बाद लोगों ने साथ आए कर्मचारियों को पकड़ लिया. कस्बा थाना पुलिस ने मृतका के पिता की रिपोर्ट पर तीन लोगों के खिलाफ जीरो नंबर की एफआईआर दर्ज की है और पोस्टमार्टम करा कर किशोरी का शव परिजनों को सौंप दिया है. इसका अनुसंधान जैसलमेर के मोहनगढ़ थाना पुलिस करेगी. सूचना पर बारां से जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं.