मंडी: मिशन आरआईईवी एमएमसीएस लिमिटेड हेड ऑफिस शिमला द्वारा जिला मंडी के लिए 14 पद ब्लॉक एक्सपेंशन कम बैंकिंग ऑफिसर के भरे जा रहे हैं. इन पदों के लिए साक्षात्कार आने वाले 9 सितंबर को उपरोजगार कार्यालय गोहर में सुबह 11 बजे से लिया जाएगा. ब्लॉक एक्सपेंशन कम बैंकिंग ऑफिसर के इन पदों के लिए इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि व स्थान पर उपस्थित होकर इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
ये है योग्यता
इंटरव्यू में भाग लेने के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट होनी चाहिए. वहीं, आयु सीमा 21 से 40 साल तक होनी चाहिए. चयनित अभ्यर्थी को प्रतिमाह 20 हजार रुपये वेतन के साथ अन्य लाभ दिए जाएंगे. चयनित आवेदक की नियुक्ति ब्लॉक लेवल पर की जाएगी और आवेदक का चयन उसकी योग्यता एवं अनुभव के आधार पर होगा.
प्रभारी उप रोजगार कार्यालय गोहर राकेश कुमार ने बताया इच्छुक आवेदक अपने शैक्षणिक ओरिजिनल प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, रोजगार प्रमाण पत्र व अन्य प्रमाण पत्रों के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उप रोजगार कार्यालय में 9 सितंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
इंटरव्यू में भाग लेने आए अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 94594 87775 पर संपर्क कर सकते हैं.
आंगनवाड़ी केंद्रों में भी निकली भर्ती
मंडी जिला के पधर उपमंडल के तहत आने वाले विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों में आंगनवाड़ी सहायिकाओं और कार्यकर्ताओं के रिक्त पद भरे जाएंगे. बाल विकास परियोजना अधिकारी द्रंग जितेंद्र सैनी ने बताया "आंगनवाड़ी केंद्रों में आंगनवाड़ी सहायिकाओं और कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों को भरने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र म्योट और बहीं में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और धनग्यान, लोहडा, पदवाहन व पाली में आंगनवाड़ी सहायिका के पद भरे जाने हैं. ये भर्ती कुछ 6 पदों पर होगी.
इच्छुक पात्र महिला उम्मीदवार साधारण आवेदन पत्र के साथ समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित डॉक्यूमेंट के साथ 24 सितंबर 2024, तक बाल विकास परियोजना अधिकारी, द्रंग स्थित पधर जिला मंडी के कार्यालय में आवेदन कर सकती हैं. अभ्यर्थी को साक्षात्कार के समय ऑफिस में ओरिजिनल प्रमाण पत्रों के साथ मौजूद रहना पड़ेगा.
बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया "जिस आंगनवाड़ी केंद्र ने आवेदन किया है. प्रार्थी का नाम उस आंगनवाड़ी केंद्र के परिवारों की सूची में शामिल हो. अभ्यर्थी की आयु 18 से 35 साल तक होनी चाहिए. आंगनवाड़ी सहायिका के लिए शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास रखी गई है. उम्मीदवार की पारिवारिक वार्षिक आय 50 हजार रुपये अधिक नहीं होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी, द्रंग स्थित पधर के कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:ड्राइवर व कंडक्टर की बेटियों ने किया कमाल, सेना में हिमाचल की 3 बेटियां बनी नर्सिंग लेफ्टिनेंट
ये भी पढ़ें:हिमाचल के युवाओं के लिए खुशखबरी, सिक्योरिटी सुपरवाइजर के साथ इन पदों पर निकली भर्ती, ₹25 हजार मिलेगी सैलरी