राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्री कृष्ण बलराम मंदिर का 12वां पाटोत्सव, पांच दिन चलेगा विशाल महोत्सव - Patotsav of Krishna Balram Mandir - PATOTSAV OF KRISHNA BALRAM MANDIR

जयपुर के प्रमुख श्री कृष्णा बलराम मंदिर के पाटोत्सव को पांच दिवसीय महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा. 10 मई को सुदर्शन पूजा के साथ शुरू होने वाले इस महोत्सव में रथ यात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन संध्या और महा अभिषेक जैसे कार्यक्रम होंगे.

12th Patotsav of Shri Krishna Balram Temple
कृष्ण बलराम मंदिर का 12वां पाटोत्सव (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 8, 2024, 10:20 PM IST

जयपुर.जगतपुरा स्थित श्री कृष्ण बलराम मंदिर में आगामी 10 मई से 14 मई तक आध्यात्म की लहर दौड़ेगी. मंदिर के पाटोत्सव को लेकर सभी भक्त और श्रद्धालु खासे उत्साहित हैं. मंदिर के अध्यक्ष अमितासन दास ने बताया कि मंदिर का 12वां पाटोत्सव मनाया जाएगा. जिसकी तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं. पांच दिनों तक मंदिर में कई विशेष आयोजन होंगे. जिनमें भक्त महाभिषेक, कीर्तन, पालकी, भजन संध्या का आनंद ले सकेंगे. उन्होंने बताया कि ‘पाटोत्सव’ का अर्थ है भगवान की प्रतिमा प्रतिष्ठा का महोत्सव. श्री कृष्ण बलराम मंदिर के पांच दिवसीय पाटोत्सव के पहले दिन सुदर्शन पूजा, महा आरती और सुदर्शन हवन होगा.

वहीं पाटोत्सव के दूसरे दिन 11 मई को जगतपुरा फ्लाई ओवर से श्री कृष्ण बलराम मंदिर तक विशाल रथ यात्रा का आयोजन होगा. जिसमें पूरे जयपुर से हजारों भक्त भाग लेंगे. इसके बाद 12 मई को मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमें शिशुपाल वध नाटक का मंचन होगा. साथ ही श्री कृष्ण बलराम का पालकी उत्सव होगा. 13 मई पाटोत्सव के चौथे दिन सांस्कृतिक संध्या में अक्षय पात्र के चेयरमैन पद्मश्री मधु पंडित दास का व्याख्यान होगा. साथ ही कुमारी आकांशा राव और राजेश शर्मा भजन संध्या में भजन की रसधारा बहाएंगे.

पढ़ें:नए साल में नगर भ्रमण पर निकले श्री कृष्ण बलराम, भक्ति रस से सराबोर हो उठी छोटी काशी

14 मई पाटोत्सव के अंतिम दिन महाआरती होगी और पालकी उत्सव के साथ श्री कृष्ण बलराम का महाभिषेक होगा. पांच दिवसीय पाटोत्सव में विशेष आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम से भक्त सीधा भगवान से जुड़ सकेंगे. ऐसे में मंदिर प्रशासन ने मंदिर के 12वें पाटोत्सव पर सभी भक्तों को बधाई देते हुए बड़ी संख्या में जुड़कर कार्यक्रम को सफल बनाने की भी अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details