हिसार: 127 साल पुरानी कटला रामलीला कमेटी का चुनाव जल्द होने जा रहा है. शनिवार को कटला रामलीला कमेटी के पूर्व पदाधिकारियों ने तीन सदस्यीय एडहॉक कमेटी को पूरा रिकॉर्ड सौंपा. रामलीला कमेटी के पूर्व प्रधान सुरेंद्र लाहौरिया, पूर्व महामंत्री राजेश बंसल और पूर्व कोषाध्यक्ष रमेश लोहिया ने पूरा रिकॉर्ड एडहॉक कमेटी के हवाले किया.
जल्द होगा कटला रामलीला कमेटी का चुनाव: बता दें कि कटला रामलीला कमेटी का चुनाव तीन साल बाद होता है. अभी तक चुनाव हो जाना चाहिए था, लेकिन किन्हीं वजहों तक चुनाव नहीं हो सका है. इस बीच डिस्ट्रिक रजिस्ट्रार फर्म एंड सोसायटी को शिकायत मिली थी कि कटला रामलीला कमेटी की तरफ से अनियमितता बरती जा रही है. इस शिकायत पर रजिस्ट्रार गौरव शर्मा ने कटला रामलीला कमेटी के संदर्भ में तीन सदस्यीय एडहॉक कमेटी गठन किया था.
पूर्व प्रधान ने एडहॉक कमेटी को सौंपा रिकॉर्ड: एडहॉक कमेटी में अधिवक्ता कृष्ण खटाना, अधिवक्ता दीपक जैन और समाजसेवी सत्यपाल अग्रवाल को सदस्य बनाया गया है. इस कमेटी का कार्यकाल तीन महीने तक का होगा. तीन महीने के अंदर ये कमेटी अपने निर्देशन व देखरेख में कटला रामलीला की कार्यकारिणी का चुनाव करवाएगी.