नई दिल्ली:हिंदू कॉलेज के 125वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए गुरुवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि हम लोग भाग्यशाली हैं जो भारत के अमृत काल का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में हम सभी का योगदान जरूरी है. यह सदी, देश के विकास में महिलाओं के महत्वपूर्ण योगदान की सदी है. उपराष्ट्रपति ने कहा कि हिंदू कॉलेज की भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है.
इस कॉलेज के योगदान को महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों ने भी सराहा था. बहुत से नेता यहां से निकले हैं और कई नेताओं को प्रोत्साहन देने का काम हिंदू कॉलेज ने स्वतंत्रता संग्राम के समय किया था. उपराष्ट्रपति ने कहा कि हिंदू कॉलेज की 125 साल की यात्रा जितनी ऐतिहासिक है उतनी ही समृद्ध इसकी विरासत भी है. धनखड़ ने कहा कि धारा 370 का हटना और राम मंदिर का बनना दोनों मील के पत्थर हैं.
उपराष्ट्रपति ने कहा कि हिंदू कॉलेज के प्राचार्य के पद का निर्माण करना इतना आसान नहीं है यह भी अपने आप में बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. अपनी जिम्मेदारियां को पूरा करने के लिए उन्होंने कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर अंजू श्रीवास्तव को बधाई दी. इस अवसर पर उन्होंने कॉलेज की 125 साल की यात्रा से संबंधित एक पत्रिका और एक स्मारक सिक्का भी जारी किया. इसके साथ ही छात्र छात्राओं को स्वर्ण पदक भी प्रदान किए.