दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में शर्मसार करने वाली घटना, 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, पिता गिरफ्तार

दिल्ली के अशोक विहार थाना इलाके में नाबालिग बच्ची के साथ पिता द्वारा ही दुष्कर्म करने का घिनौना मामला सामने आया.

दिल्ली में दुष्कर्म के मामला
दिल्ली में दुष्कर्म के मामला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 30, 2024, 10:18 PM IST

नई दिल्लीः उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के अशोक विहार इलाके से एक ऐसा मामला सामने आया जिसने इंसानियत और रिश्ते दोनों को ही तार तार कर दिया. दिल्ली के अशोक विहार में पिता और बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने वाले मामले को सुनकर हर कोई हैरान रह गया. जिस किसी ने भी कलयुगी पिता के बारे में सुना वो आग बबूला हो गया.

बेटी के साथ ही दुष्कर्म:यहां 12 साल की बच्ची के साथ उसी के पिता ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. दरअसल, बच्ची अपनी बहन के साथ घर में अकेली थी. पिता भी कमरे में सो रहा था, लेकिन अचानक पिता ने छोटी बच्ची को बेड से नीचे सुलाया और 12 साल की बच्ची के साथ पहले मारपीट की. उसे डराया धमकाया और फिर उसके साथ गलत हरकतें करने लगा. बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

वारदात को बताने पर तेजाब की धमकी: बच्ची के मुताबिक अबसे करीब 2 महीने पहले भी उसके पिता ने दुष्कर्म करने की कोशिश की थी लेकिन उस बार किसी को भी बताने पर चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी पिता द्वारा दी गई थी. जिससे बच्ची डर गई थी.

आरोपी गिरफ्तार: बीती रात भी बच्ची के साथ फिर उसके पिता ने दुष्कर्म किया तो बच्ची ने सारी बात अपनी मां को बताई और फिर पुलिस को जानकारी दी गई. जहां पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराने के बाद मुकदमा दर्ज किया और आरोपी कलयुगी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details