मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आ रही है. जहां 12 साल के दिव्यांग किशोर ने 7 साल की मासूम के साथ दरिंदगी की है. घटना सामने आने के बाद से किशोर घर से फरार है. जबकि, बच्ची की स्थिति नाजुक बनी हुई है. फिलहाल उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
घर में अकेली थी बच्ची: मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला जिले के साहेबगंज के एक गांव का है. बताया जा रहा है कि मंगलवार देर शाम किशोर बच्ची के घर में घुस गया था. जहां बच्ची को अकेला देखकर उसने दुष्कर्म किया और मौेके से भाग निकला. इस दौरान पड़ोस के खेत में काम कर रही एक महिला ने किशोर को घर से निकलते देखा.
पड़ोसी महिला ने दी सूचना: वहीं, बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुन पड़ोसी महिला ने उसके परिजनों ने इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने बच्ची की हालत देख उसे स्थानीय पीएचसी ले गए. वहां मौजूद डॉक्टर ने उसे इलाज के लिए सीएचसी भेज दिया. जहां सीएचसी चिकित्सकों ने बच्ची का प्राथमिक उपचार किया. बाद में उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया.