धौलपुर: बिना टिकट बस में यात्रा करवाने को लेकर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने एक आदेश जारी कर जिले के तीन कंडक्टरों को निलंबित किया है. जिन पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है. कुल 12 कंडक्टरों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है. इनका मुख्यालय अलवर, दौसा, करौली किया गया है.
धौलपुर के 3 परिचालकों को निलंबित कर बदला मुख्यालय (ETV Bharat Dholpur) राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की कार्यकारी निदेशक (यातायात) डॉक्टर ज्योति चौहान द्वारा जारी किए गए आदेशों में बताया गया है कि वाहनों के निरीक्षण के दौरान राजस्थान के 12 कंडक्टरों के खिलाफ बिना टिकट यात्रा कराने के मामले को गंभीरता से लिया गया है. कार्रवाई के तौर पर 12 कंडक्टरों को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए गए हैं.
पढ़ें:कोटा: रेलवे ने अप्रैल महीने में 17000 लोगों को पकड़ा बिना टिकट, 1 करोड़ से ज्यादा जुर्माना वसूला
इनमें 3 कंडक्टर धौलपुर जिले के हैं. जिन्हें निलंबित करने के बाद उनका मुख्यालय अलग-अलग किया गया है. धौलपुर डिपो के प्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि राजस्थान पथ परिवहन निगम द्वारा बिना टिकट यात्रा कराए जाने पर धौलपुर जिले के कंडक्टर लीलाधर शर्मा को निलंबित कर उनका मुख्यालय अलवर किया गया है. वहीं कंडक्टर मुनेश कुमार शर्मा को निलंबित कर मुख्यालय करौली और कंडक्टर अनिल कुमार को निलंबित कर उनका मुख्यालय दौसा किया गया है. उन्होंने बताया रोडवेज प्रबंधन का फ्लाइंग दस्ता लगातार कार्रवाई कर रहा है.