उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून कांग्रेस में मेयर पद के लिए मारममार, अब तक 12 नेताओं ने ठोकी ताल, जानें क्या बोले करन माहरा - DEHRADUN CIVIC BODY ELECTION

करन माहरा से मिलने पहुंच रहे दावेदार, पेश कर रहे अपनी दावेदारी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी पहुंच रहे मुख्यालय

DEHRADUN CIVIC BODY ELECTION
कांग्रेस में मेयर पद के लिए मारममार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 18, 2024, 3:27 PM IST

Updated : Dec 18, 2024, 4:37 PM IST

देहरादून:निकाय चुनाव से पहले राजपुर रोड स्थित कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में चहल-पहल देखने को मिल रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा प्रदेश मुख्यालय में बैठ रहे हैं. इस दौरान 12 से अधिक लोगों ने मेयर पद पर निकाय चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा व्यक्त की है. टिकट की दावेदारी के साथ कई नेता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से मिलने के लिए पहुंच भी रहे हैं. इसके साथ ही कांग्रेस पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी टिकट की पैरवी को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से मिलते नजर आए.

कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में स्थित महानगर कार्यालय में इन दिनों पार्षद पद के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं. कई दावेदार आरक्षण पर उलझे हुए हैं. यही कारण रहा कि आज कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में दावेदारों की भारी भीड़ देखने को मिली. इसके साथ ही कुछ निवर्तमान पार्षद भी कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में पहुंच रहे हैं. वे वार्ड में हुए आरक्षण के बदलाव को लेकर अपनी बेटी पत्नी या फिर पहले रिश्तेदार के नाम पर अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं.

प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा नगर निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं बीच खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में निकाय चुनाव को लेकर भारी उत्साह है.

करन माहरा साफ किया है कि पार्षद और मेयर प्रत्याशी के लिए टिकट उसी को दिया जाएगा जो कांग्रेस पार्टी के प्रति निष्ठावान होगा. इस बार कांग्रेस पार्टी मेयर प्रत्याशी के रूप में उसे कैंडिडेट को तलाश रही है जो पार्टी के प्रति कटिबद्ध है. इसके साथ ही पार्टी की आईडियोलॉजी से कितना जुड़ा हुआ है. समाज में उसकी कितनी पकड़ है. ऐसे प्रत्याशी को कांग्रेस पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारने का निर्णय लिया है.

पढ़ें-निकाय चुनाव के आरक्षण पर पहले दिन दर्ज हुईं 53 आपत्तियां, नगर पंचायत लंढौरा से सबसे ज्यादा

Last Updated : Dec 18, 2024, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details