देहरादून:निकाय चुनाव से पहले राजपुर रोड स्थित कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में चहल-पहल देखने को मिल रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा प्रदेश मुख्यालय में बैठ रहे हैं. इस दौरान 12 से अधिक लोगों ने मेयर पद पर निकाय चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा व्यक्त की है. टिकट की दावेदारी के साथ कई नेता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से मिलने के लिए पहुंच भी रहे हैं. इसके साथ ही कांग्रेस पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी टिकट की पैरवी को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से मिलते नजर आए.
कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में स्थित महानगर कार्यालय में इन दिनों पार्षद पद के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं. कई दावेदार आरक्षण पर उलझे हुए हैं. यही कारण रहा कि आज कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में दावेदारों की भारी भीड़ देखने को मिली. इसके साथ ही कुछ निवर्तमान पार्षद भी कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में पहुंच रहे हैं. वे वार्ड में हुए आरक्षण के बदलाव को लेकर अपनी बेटी पत्नी या फिर पहले रिश्तेदार के नाम पर अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं.