उदयपुर. विज्ञान और तकनीकी प्रगति के चलते अब रोबोट्स कई तरह के कार्यों को साकार कर रहे हैं, जिनमें से एक महत्वपूर्ण कदम है मकान बनाने की प्रक्रिया में तकनीकी बदलाव. अब उदयपुर शहर में एक ऐसी रोबोटिक थ्रीडी डिज़ाइन मशीन का आगमन हुआ है, जो कम्प्यूटर से डिजाइन किए गए मकानों को साकार रूप देगी. यह पहल शहर के ख्यातनाम आर्किटेक्ट सुनील एस लड्ढा की है, जिन्होंने 'ऐसा : आपके लिए' कंपनी के साथ मिलकर इस रोबोटिक मशीन को लॉन्च किया है. आर्किटेक्ट सुनील लड्ढा ने बताया कि इस रोबोटिक मशीन से मकान बनाने का कार्य फेयर के तुरंत बाद प्रारंभ हो जाएगा. उनका विश्वास है कि 'ऐसा : आपके लिए' कंपनी की यह पहल उदयपुरवासियों के सपनों के आशियाने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
शहरवासियों को इस नवीन तकनीक से अवगत कराने के लिए 11वें इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर 2025 के दौरान डीपीएस के मैदान में इस मशीन का प्रदर्शन किया गया. लघु उद्योग भारती उदयपुर इकाई द्वारा आयोजित इस चार दिवसीय फेयर में मशीन का डेमो प्रदर्शित किया गया. आर्किटेक्ट सुनील लड्ढा के नेतृत्व में कमलपुरी और चित्रांशा जैन के दल ने इस मशीन का इंस्टालेशन करवाया, और आयोजन से जुड़े पदाधिकारियों को इसकी कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी. इस दौरान लघु उद्योग भारती उदयपुर के अध्यक्ष मनोज जोशी, मेला संयोजक तरूण दवे, अभिजीत शर्मा, कमलेश शर्मा और अन्य सदस्यों ने इस मशीन की कार्यप्रणाली का अवलोकन किया और इससे बनी आकर्षक डिजाइनदार दिवारों को देखकर तारीफ की.